
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। प्राचीन त्रिवेणी तट पर Ratlam नगर निगम द्वारा आयोजित 11 दिवसीय मेले को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। मेले के दौरान आयोजित होने वाली विभिन्न खेल स्पर्धाओं में बड़ी संख्या में खिलाड़ियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए खेल स्थलों का निरीक्षण किया गया।
Ratlam महापौर प्रहलाद पटेल के निर्देश पर सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी ने खेल प्रशिक्षकों के साथ खेल स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खेल आयोजनों की व्यवस्थाओं, सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
मानस भवन और उद्यान में होंगी स्पर्धाएं
मेले के अंतर्गत कुश्ती एवं शरीर सौष्ठव (बॉडी बिल्डिंग) प्रतियोगिताएं मेला ग्राउंड स्थित मानस भवन में आयोजित की जाएंगी। वहीं कबड्डी, खो-खो, मलखंभ एवं वॉलीबॉल की प्रतियोगिताएं त्रिवेणी मेला परिसर के उद्यान में संपन्न होंगी।
आयोजन समिति के पदाधिकारी रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान खेल स्पर्धा संरक्षक अशोक जैन (लाला), कबड्डी, खो-खो, मलखंभ एवं वॉलीबॉल स्पर्धा संयोजक अनुज शर्मा सहित कुश्ती संयोजक बलवंत भाटी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
17 दिसंबर तक महापौर व संभाग केसरी कुश्ती
खेल भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 15 से 17 दिसंबर तक Ratlam महापौर केसरी एवं उज्जैन संभाग केसरी कुश्ती स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। इसके अंतर्गत 14 दिसंबर को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक मानस भवन में पहलवानों का वजन किया जाएगा।
केवल उज्जैन संभाग के पहलवान लेंगे भाग
उज्जैन संभाग केसरी कुश्ती प्रतियोगिता पांच वजन वर्गों में आयोजित होगी, जिसमें केवल उज्जैन संभाग के पहलवान ही भाग ले सकेंगे। इस स्पर्धा के लिए पहलवानों का वजन 16 दिसंबर को सुबह 9 से 11 बजे तक मानस भवन में होगा।
19 दिसंबर को बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता
कबड्डी, खो-खो, मलखंभ एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिताएं 15 से 17 दिसंबर तक मेला परिसर में आयोजित होंगी, जबकि 19 दिसंबर की शाम मानस भवन में शरीर सौष्ठव (बॉडी बिल्डिंग) प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। Ratlam नगर निगम द्वारा मेले को सफल और आकर्षक बनाने के लिए खेल गतिविधियों को विशेष महत्व दिया जा रहा है, जिससे खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों को उत्साहपूर्ण माहौल मिल सके।


