About Us

वंदेमातरम् न्यूज डॉट कॉम की शुरुआत 24 जुलाई 2021 को रतलाम (प्राचीन रत्नपुरी) मध्यप्रदेश से हुई। निष्पक्ष और निर्भिक पत्रकारिता के उद्देश्य को लेकर प्रारंभिक तौर पर पत्रकार असीम राज पांडेय और कृष्णकांत शर्मा ( केके ) ने संस्था की नींव रखी। इसके पश्चात वंदेमातरम् न्यूज टीम का कारवां बढ़ता गया। टीम में वरिष्ठ पत्रकार मुकेश धभाई, पूर्व साथी (वर्तमान में राष्ट्रीय न्यूज चैनल के सहयोगी) पत्रकार जयदीप गुर्जर एवं तकनीकी विशेषज्ञ अक्ष शर्मा ने वंदेमातरम् न्यूज डॉट कॉम को एक नई सोच और विश्वसनीयता के साथ आमजन के बीच पहुंचाकर चंद समय में एक विशेष स्थान हासिल किया है। वचनबद्ध हैं कि हम निरन्तर आमजन की समस्याओं को जिम्मेदारों तक पहुंचाकर आपकी आवाज बनेंगे।

असीम राज पाण्डेय

प्रधान संपादक

+91-8109473937

केके शर्मा

संपादक

+91-9827082998

error: Content is protected by VandeMatram News