
रतलाम, वंदेमातरम्।
संघ की स्थापना को 100 वर्ष पूर्ण होने को है। संघ ने अपने आधार, बंधुत्व की भावना समाज के सभी वर्गों में सत्त सम्पर्क को आज तक बनाए रखा है। संघ शिक्षा वर्ग मे विद्यार्थी ज्येष्ठ माह के तपन मे अपने परिवार से दूर सीमित साधनो मे रहकर नियमित अभ्यास कर अपने व्यक्तित्व को निखारते है तथा सभी साथ में रहकर एक दुसरे को सहयोग कर समरस जीवन जिने की कला सिखते है। सभी हिन्दू मेरे बंधु है, यही मेरा परिवार है, यह भावना यहा विकसित होती है, शिक्षार्थी यहा से प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने अपने क्षेत्रो मे समाज एवं राष्ट्र की सेवा हेतु तत्पर रहेगें।



उक्त विचार जावरा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष (विद्यार्थी) मालवा प्रांत के शुभारंभ अवसर पर प्रांत संघचालक डॉ. प्रकाश शास्त्री ने व्यक्त किए। 20 दिवसीय संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष (विद्यार्थी) मालवा प्रांत का शुभारंभ प्रांत संघचालक डॉ. प्रकाश शास्त्री एवं वर्गाधिकारी मंदसौर नगर के संघचालक विकास आचार्य द्वारा भारत माता की प्रतिमा के समक्ष दिप प्रज्ज्वलित कर किया। जावरा के स्कोलर्स स्कूल में चलने वाले इस संघ शिक्षा वर्ग मे मालवा प्रांत से 354 शिक्षार्थी विभिन्न कार्यक्रमो मे भाग लेकर प्रशिक्षण प्राप्त करेगे। वर्ग संचालन टोली एवं वर्ग कार्यवाह अंतर सिंह पुरे समय वर्ग में रहेंगे।




Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


