
तीन के खिलाफ NSA की कार्रवाई और भी सामने आएंगे आरोपी
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश के रतलाम में सर तन से जुदा होने के आपत्तिजनक नारे लगाकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वालो की धरपकड़ शुरू हो गई है। गृहमंत्री नरोतम्म मिश्रा के बयान के बाद एक्शन में आए पुलिस प्रशासन ने 10 से अधिक असामाजिक तत्वों को राउंडअप कर लिया है। इसमें तीन को गिरफ्तार कर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) की कार्रवाई की है।


बता दें कि सोशल मीडिया पर हुई टिप्पणी के बाद 9 अगस्त की रात अचानक से हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग सड़क पर उतर आए थे। हाट की पुलिस चौकी का घेराव कर सर तन से जुदा के नारे लगाए थे। समझाइश देने के बाद भी कुछ लोगों द्वारा भीड़ का फायदा उठाकर आपत्तिजनक नारेबाजी करते हुए शहर का सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया था। पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया था। वहीं सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाली युवती पर भी प्रकरण दर्ज किया था। इधर सर तन से जुदा के नारे लगाने के मामले में प्रदेश के गृह मंत्री मिश्रा ने एक दिन पहले कड़ी कार्रवाई के संदेश दिए थे। एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी अभिनव वारंगे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डीडी नगर राहुल शर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन कर वीडियो फुटेज के आधार पर भड़काऊ एवं आपत्तिजनक नारे लगाने वाले असामाजिक तत्वों को लगातार चिह्नित किया जा रहा है। एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि 3 व्यक्तियों को चिह्नित कर गिरफ्तार किया जा चुका है। आपत्तिजनक नारे लगाने वाले अन्य व्यक्तियों को चिह्नित करने की कार्रवाई जारी है। तीनों गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की है। रतलाम जिले का सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालो के विरुद्ध रतलाम पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



इन शातिर बदमाशों के खिलाफ हुई कार्रवाई
इमरान उर्फ सुक्का पिता रियासत अली (40) निवासी पुरोहित जी का वास, जावेद उर्फ लंबू उर्फ गमला पिता इस्माइल (34) मराठों का वास एवं जुबेर ऊर्फ जुब्बा पिता मुमताज अली शेरानी (35) निवासी शेरानीपुरा रतलाम को गिरफ्तार किया है। एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि इमरान पर पूर्व में 39, जावेद पर 20 एवं जुबेर पर 5 प्रकरण दर्ज है। प्रारंभिक तौर पर तीनों के खिलाफ एनएसए के खिलाफ कार्रवाई की है।




Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


