– चुनाव से ठीक पहले मुद्दे को मिलने लगी हवा, किसानों का ऐलान अनिश्चित कालीन रहेगा धरना
चेतन्य मालवीय
सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम जिला मुख्यालय के बाद अब सैलाना उपज नीलाम मंडी में प्याज पर निर्यात शुल्क बढ़ाने से नाराज होकर लामबंद हो गए हैं। चुनाव से पहले प्याज पर 40 फीसदी निर्यात शुल्क बढ़ने के विरोध में सैलाना एवं आसपास के किसानों ने मंडी गेट पर ताला लगाकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी शुरू कर दी है। किसानों ने मंडी सचिव एंव तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा है।
मंगलवार सुबह मंडी शुरू होते ही किसान संगठनों ने प्याज की नीलामी रुकवाते हुए विरोध शुरू कर दिया था। किसानों का कहना है कि कोरोना काल के बाद से प्याज कीमतों ने किसानों की कमर तोड़ दी थी किन्तु अब प्याज के उचित भाव किसानों को मिलना शुरू हुए ही थे की केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय ने प्याज पर 40 फीसदी एक्सपोर्ट ड्यूटी लगाकर दी। इससे प्याज के भाव में काफी गिरावट आएगी और किसानों को लागत की राशि भी नहीं मिल पाएगी। केंद्र सरकार एक्सपोर्ट ड्यूटी वापस नही लेगी तब तक किसान अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे रहेंगें। इसके पूर्व किसानों ने मंडी सचिव आर वसुनिया और तहसीलदार जगदीश रंधावा को ज्ञापन भी सौंपा।
मंडी सचिव आर वसुनिया ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया की मंडी के अंदर प्याज को छोड़कर अन्य उपज की नीलामी कर दी है। प्याज की एक्सपोर्ट ड्यूटी हटाने की मांग एवं अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवा दिया है। वरिष्ठ अधिकारी ही मामले में जल्द उचित निर्णय लेंगे।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


