
पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू के नेतृत्व में आलोट विधानसभा के कार्यकर्ता करेंगे स्वागत
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
प्रदेश में कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही जन आक्रोश यात्रा 21 सितंबर गुरुवार को शाम को रतलाम जिले में प्रवेश करेगी। यात्रा पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, प्रदेश कांग्रेस सहप्रभारी कुलदीप इंदौरा के नेतृत्व में मंदसौर जिले से रतलाम जिले के आलोट विधानसभा क्षेत्र में बरखेड़ा से प्रवेश करेगी। यात्रा का स्वागत पूर्व सांसद वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रेमचंद गुड्डू के नेतृत्व में आलोट क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता करेंगे।
बरखेड़ा में शाम को रथ सभा होगी। सभा को पूर्व मंत्री एवं विधायक जीतू पटवारी, प्रदेश कांग्रेस सहप्रभारी कुलदीप इंदौरा, पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू संबोधित करेंगे। बरखेड़ा से जनाक्रोश यात्रा कराड़िया होते हुए ताल पहुंचेगी। यात्रा का जगह – जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया जाएगा। जन आक्रोश यात्रा के ताल पहुंचने पर सभा आयोजित की गई है। सभा को पटवारी, इंदौरा और गुड्डू संबोधित करेंगे। ताल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सभा को सफल बनाने की अपील ग्रामीणों से की है। जन आक्रोश यात्रा का रात्रि विश्राम ताल के पास अष्ट पद जैन तीर्थ पर रहेगा। यात्रा के रतलाम जिले में प्रवेश के दौरान स्वागत जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश पटेल सहित कांग्रेस नेता अजीत बोरासी, रमेश पाठक आदि करेंगे।