– माणक चौक थाने पर सौभाग्य ज्वेर्ल्स दुकान संचालक ने करवाई एफआईआर
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। शहर के चांदनी चौक स्थित सराफा बाजार में एक बार फिर महिलाओं ने बातों में उलझा कर सोनी की बालियां चुराई है। पूर्व में भी इस तरह की घटना हो चुकी है। इसके बावजूद दुकान संचालक द्वारा सावधानी नहीं बरतने से इस तरह की घटनाएं आम हो गई है। इस बार महिलाओं में करीब 5:30 ग्राम वजन सोने की बालियां चुराई है। पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। पुलिस मामले की तलाश में जुटी है।
चांदनी चौक स्थित सौभाग्य ज्वेर्ल्स दुकान पर दो महिलाएं जेवर खरीदने पहुंची। दुकानदार संजय कुमार छाजेड़ से कान की बालियां बताने को कहा। दुकान पर काम करने वाले कालू निनामा ने उन्हें बालियां दिखाई। महिलाओं ने बालियां देखकर कहा कि पसंद नहीं आ रही है, कान के टाप्स दिखाओ। कालू निनामा टाप्स लेने गया। इसी बीच महिलाएं दुकानदार से यह कहकर चली गई कि उन्हें जेवर पसंद नहीं आ रहे है। महिलाओं के जाने के कुछ समय बाद दुकानदार ने बालियों की ट्रे चेक की तो उसमें कान की एक जोड़ 5.50 ग्राम वजनी बालियां कम थी। सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर एक महिला बालियां देखने के बहाने हाथ में दबाकर छिपाकर ले गई। दुकानदार सौभाग्य ज्वेर्ल्स दुकान संचालक ने रतलाम माणकचौक थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने धारा 379 में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से महिलाओ का पता लगने के प्रयास कर रही है।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


