– तस्कर राजस्थान से लंबे समय से ला रहे थे ड्रग्स, मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। जिले के सैलाना क्षेत्र में पुलिस ने ड्रग्स तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 लाख रुपए का 20 ग्राम एमडीएमए (MDMA) ड्रग्स के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से एक बिना नंबर की पल्सर बाइक भी जब्त की गई है। कुल जब्त माल की कीमत करीब 3 लाख रुपए आंकी है।
रतलाम एसपी अमित कुमार के निर्देश पर जिले में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सैलाना थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गडरिया को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से मादक पदार्थ लेकर जा रहे हैं। सूचना के आधार पर रतलाम-बांसवाड़ा रोड स्थित धामनोद फंटा पर घेराबंदी कर तस्करों को पकड़ा। पकड़े गए आरोपी अफरोज पिता वाहिद खां मेव, निवासी ताजपुर, जिला उज्जैन युनुस पिता निसार खां, निवासी कुशलगढ़, थाना पिपलोदा हैं। पुलिस ने जब तलाशी ली तो एक पारदर्शी थैली में रखा हुआ 20 ग्राम एमडीएमए (कीमत करीब 2 लाख रु.) बरामद हुआ। साथ ही आरोपी जिस पल्सर बाइक से ड्रग्स लेकर जा रहे थे, वह भी जब्त की गई। बाइक की कीमत करीब 1 लाख रुपए बताई गई है। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी यह ड्रग्स इमरान और समीर नाम के दो युवकों को देने जा रहे थे। दोनों आरोपी हतनारा, थाना पिपलोदा क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस अब इनके नेटवर्क की भी जांच कर रही है। गिरफ्तार दोनों तस्करों के खिलाफ थाना सैलाना में NDPS एक्ट की धारा 8/22 के तहत केस दर्ज किया है। दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग की गई है।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


