14.6 C
Ratlām

रतलाम : 27 जून को होगा औद्योगिक और रोजगार क्रांति का आगाज, 2500 से अधिक उद्यमी होंगे शामिल

रतलाम : 27 जून को होगा औद्योगिक और रोजगार क्रांति का आगाज, 2500 से अधिक उद्यमी होंगे शामिल

मुख्यमंत्री की मौजूदगी में 1000 करोड़ से अधिक के ऋण वितरित होंगे, 

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। 27 जून 2025 का दिन रतलाम के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज होने जा रहा है। इस दिन रतलाम न केवल औद्योगिक विकास की दिशा में नया अध्याय लिखेगा, बल्कि हजारों युवाओं और उद्यमियों के लिए नए अवसरों के द्वार भी खुलेगें। रतलाम में “राइज कॉन्क्लेव (रीजनल इंडस्ट्री, स्किल एंड एम्प्लॉयमेंट)” का आयोजन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में जेएमडी पैलेस में किया जाएगा। यह आयोजन उद्योग, स्वरोजगार और कौशल विकास के समन्वित विस्तार की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया कि रतलाम में 27 जून 2025 को आयोजित होने वाला राइज कॉन्क्लेव राज्य के औद्योगिक और रोजगार परिदृश्य को नया आयाम देगा। यह आयोजन न केवल स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार और स्वरोजगार का मार्ग खोलेगा, बल्कि प्रदेश को आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से ले जाने का काम करेगा।

डॉ. मोहन यादव एक लाख से अधिक हितग्राहियों को स्वरोजगार के लिए 1000 करोड़ रुपये से अधिक के ऋण वितरित करेंगे। इसके साथ ही 500 से अधिक युवाओं को जॉब ऑफर लेटर भी प्रदान किए जाएंगे। कॉन्क्लेव में 2500 से अधिक उद्यमी, प्रशिक्षित युवा, निवेशक, बैंक प्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी शामिल होंगे। इस आयोजन की थीम है “सफल उद्यमी, समृद्ध उद्योग, समावेशी विकास” रहेगा। राइज कॉन्क्लेव में ओएनडीसी, एनपीसीआई और वॉलमार्ट जैसे नामचीन संस्थानों के साथ एमओयू प्रस्तावित हैं। साथ ही 100 से अधिक स्टॉल्स पर उद्योग और नवाचार की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। मुख्यमंत्री थीम आधारित संवाद सत्रों में भी भाग लेंगे और लाभार्थियों से वीसी के माध्यम से संवाद करेंगे। इस दौरान डॉ. यादव इस अवसर पर सफल उद्यमियों की कहानियों पर आधारित विशेष पुस्तिका का विमोचन भी करेंगे, जो अन्य युवाओं के लिए मार्गदर्शक बनेगी।

उद्योग जगत को मिलेगा बड़ा प्रोत्साहन

– 50 से अधिक औद्योगिक इकाइयों और क्लस्टर्स का भूमि पूजन/लोकार्पण।

– 28 एमएसएमई इकाइयों का लोकार्पण।

– 10 राज्य क्लस्टर्स का भूमि पूजन और 6 क्लस्टर्स का लोकार्पण

8 नए औद्योगिक क्षेत्रों का शिलान्यास, 8 का लोकार्पण।

– बड़े संस्थानों से एमओयू, प्रदर्शनी और संवाद।

शहर को मिलेंगी अहम विकास सौगातें

मंत्री चेतन्य काश्यप के प्रयासों से रतलाम को कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों की सौगात भी मिलेगी। इसके अंतर्गत प्रमुख रूप से सुभाष नगर ओवरब्रिज और सागोद रोड रेलवे अंडरब्रिज का लोकार्पण, बंजली–सेजावता फोरलेन व इंडस्ट्री एरिया में दो नए ओवरब्रिज का भूमिपूजन सहित नवीन भाजपा कार्यालय का भूमिपूजन शामिल है। 

Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com

Latest news

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here