– एमओयू के जरिए खुलेंगे निवेश और रोजगार के द्वार, डोम बनकर तैयार
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम में 27 जून- 2025 को आयोजित होने जा रहे ‘राइज कॉन्क्लेव’ (रीजनल इंडस्ट्री, स्किल एंड एम्प्लॉयमेंट कॉन्क्लेव) की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। आयोजन स्थल नेहरू स्टेडियम में भव्य डोम बनकर तैयार हो चुका है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कॉन्क्लेव का उद्घाटन करेंगे। उनके साथ प्रदेश सरकार के कई मंत्री और उद्योग जगत के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव इंदौर के लिए रवाना होंगे।

प्रदेश के एमएसएमई मंत्री एवं रतलाम शहर विधायक चेतन्य काश्यप आयोजन की तैयारियों की खुद निगरानी की हैं। मंत्री काश्यप के साथ कलेक्टर राजेश बाथम, एसपी अमित कुमार, एमपीआईडीसी के डायरेक्टर राजेश राठौड़ सहित अन्य अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण किया। एमएसएमई मंत्री चेतन्य काश्यप के अनुसार रतलाम के औद्योगिक विकास की दिशा में ‘नए युग का शुभारंभ’ होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन रतलाम के भविष्य को बदलने वाला साबित होगा।कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश व रतलाम में लगने वाली नई इंडस्ट्रीज का शुभारंभ भी किया जाएगा। साथ ही जुलवानिया से बिबड़ौद तक प्रस्तावित 1466 हेक्टेयर क्षेत्र में निवेश के लिए विभिन्न कंपनियों के साथ एमओयू (MoU) साइन किए जाने की संभावना है। गुरुवार को कार्यक्रम का फाइनल रिहर्सल भी की गई । खास बात यह है कि मुख्यमंत्री और अन्य विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। करीब 500 सुरक्षा कर्मियों को विभिन्न स्थानों पर तैनात किया जाएगा ताकि कार्यक्रम निर्विघ्न रूप से संपन्न हो सके।
सीएम का कार्यक्रम – भूमिपूजन से होगा आगाज़
हालांकि मुख्यमंत्री का मिनट-टू-मिनट शेड्यूल जारी हो चुका है। वे सबसे पहले प्रतापनगर बायपास पर बनने वाले भाजपा जिला कार्यालय का भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद कॉन्क्लेव और अन्य दो स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। कॉन्क्लेव को सफल बनाने के लिए लघु उद्योग भारती रतलाम इकाई एवं नमकीन क्लस्टर के पदाधिकारियों ने मंत्री काश्यप से मुलाकात की और सहयोग का भरोसा दिलाया। संघ के प्रतिनिधियों ने कहा कि यह आयोजन रतलाम के इतिहास में पहली बार हो रहा है और यह शहर के लिए गौरव की बात है।

