14.6 C
Ratlām

रतलाम में राइज कॉन्क्लेव-2025 : न्यू झील और वॉलमार्ट जैसी कंपनियों से आज एमओयू, CM रखेंगे निवेश की नींव

रतलाम में राइज कॉन्क्लेव-2025 : न्यू झील और वॉलमार्ट जैसी कंपनियों से आज एमओयू, CM रखेंगे निवेश की नींव

– रतलाम सहित 21 जिलों में 243.11 करोड़ की लागत से नए औद्योगिक क्षेत्रों का भूमिपूजन और लोकार्पण

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। शुक्रवार को रतलाम के नेहरू स्टेडियम में होने वाले रीजनल इंडस्ट्री, स्किल एंड एम्प्लॉयमेंट कॉन्क्लेव (राइज-2025) में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 21 जिलों में 2850 करोड़ रुपये के निवेश से बनने वाले औद्योगिक परियोजनाओं का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। इस निवेश से 5450 युवाओं को प्रत्यक्ष रोजगार मिलने की संभावना है।

कॉन्क्लेव में वॉलमार्ट, न्यू झील फैशन लिमिटेड, और कई प्रमुख एमएसएमई कंपनियों के साथ एमओयू किए जाएंगे। इस अवसर पर एमएसएमई मंत्री चेतन्य काश्यप स्वागत भाषण देंगे, जबकि न्यू झील फैशन के फाउंडर दीनबंधु त्रिवेदी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस कॉन्क्लेव में 854 करोड़ रुपये की लागत से बनी 28 एमएसएमई इकाइयों, 31.47 करोड़ के 6 निजी औद्योगिक क्लस्टर, और 152.21 करोड़ से बने 8 औद्योगिक क्षेत्रों का लोकार्पण किया जाएगा। इसके अलावा 95.25 करोड़ के नए राज्य क्लस्टर और 89.90 करोड़ के नए औद्योगिक क्षेत्रों का भूमिपूजन भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कार्यक्रम के दौरान उद्योगपतियों और निवेशकों से व्यक्तिगत रूप से चर्चा भी करेंगे। इसमें एमएसएमई विभाग से आशय पत्र और भूमि आवंटन पत्र प्राप्त करने वाले उद्यमियों को सम्मानित किया जाएगा।

भूमि आवंटन और रोजगार ऑफर लेटर

कॉन्क्लेव में MPIDC के माध्यम से 125 हेक्टेयर भूमि उन 27 औद्योगिक इकाइयों को दी जाएगी, जो 2850 करोड़ से अधिक निवेश करेंगी और 5000 से अधिक लोगों को रोजगार देंगी। कौशल विकास विभाग आकांक्षी युवाओं को रोजगार ऑफर लेटर प्रदान करेगा। इसके साथ ही 2 लाख से अधिक हितग्राहियों को 24 करोड़ रुपये के स्वरोजगार ऋण वितरित किए जाएंगे।

अन्य प्रमुख गतिविधियां

243.11 करोड़ रुपये की लागत से 16 नए औद्योगिक क्षेत्रों का भूमिपूजन और लोकार्पण समारोह में खास तौर पर आलीराजपुर सीएफसी और 11 राज्य क्लस्टर्स का उद्घाटन होगा। इसके अलावा निवाड़ी, आगर-मालवा और रायसेन में नए डीटीआईसी कार्यालय भवनों का भूमि पूजन और लोकार्पण के साथ उज्जैन के सेमरी कांकड़ में 67.23 करोड़ रुपये की लागत से नए औद्योगिक क्षेत्र का भूमिपूजन किया जाएगा। यह आयोजन न केवल मध्यप्रदेश के औद्योगिक विकास की दिशा में एक मजबूत कदम है, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगा।

Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com

Latest news

Related news

1 COMMENT

  1. जो पुराने चल रहे उध्धोगो को नहीं बचा पाए वो नए उद्योगो को लगाने का मेला लगा रहे हे ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here