14.6 C
Ratlām

रतलाम में बड़ी लापरवाही :  CM के काफिले की गाड़ियां पानी मिले डीजल से हुईं ठप

– पेट्रोल पंप सील, इंदौर से मंगवानी पड़ी दूसरी गाड़ियां

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। जिला मुख्यालय में शुक्रवार को आयोजित हो रहे ‘एमपी राइज 2025 रीजनल इंडस्ट्री, स्किल एंड एम्प्लॉयमेंट कॉन्क्लेव’ में शामिल होने आ रहे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के काफिले की गाड़ियां एक बड़ी लापरवाही की भेंट चढ़ गईं। गुरुवार रात इंदौर से आई मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात 19 इनोवा कारों ने जब डोसीगांव स्थित भारत पेट्रोलियम के ‘शक्ति फ्यूल्स’ पेट्रोल पंप से डीजल भरवाया, तो कुछ ही दूर जाने पर एक-एक कर सभी गाड़ियां बंद हो गईं।

मामले की जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जब गाड़ियों के टैंक खोलकर जांच की गई तो उनमें डीजल के साथ पानी मिला। इसी के चलते सभी गाड़ियों के इंजन फेल हो गए। घटना के बाद तुरंत अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और पेट्रोल पंप को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया। सीएम के आगमन से पहले हुए इस फेल्योर से रातभर अफसर सक्रिय रहे और इंदौर से वैकल्पिक वाहनों की व्यवस्था की गई। इस घटना के चलते न सिर्फ प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठे हैं, बल्कि वीआईपी मूवमेंट के दौरान भी ऐसे लापरवाही भरे घटनाक्रम की गंभीरता उजागर हुई है। कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री के अलावा कई अन्य मंत्री और उद्योग जगत के प्रतिनिधि शामिल होने वाले हैं। ऐसे में कारकेट ट्रायल के दौरान हुई इस गड़बड़ी ने जिला प्रशासन की तैयारियों की पोल खोल दी है। अब इस मामले की जांच के निर्देश दे दिए गए हैं और पेट्रोल पंप के डीजल सैंपल को जांच के लिए भेजा जा चुका है।

Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com

Latest news

Related news

1 COMMENT

  1. सत्य सामने तो आया बहुत शानदार काम हुआ ये तो दिल खुश हो गया🤣🤣🤣🤣🤣

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here