15.2 C
Ratlām

रतलाम में राइज-2025 कॉन्क्लेव : 11 नई इंडस्ट्रीज के साथ एमओयू, नेहरू स्टेडियम और मां कालिका मंदिर का होगा सौंदर्यीकरण

रतलाम में राइज-2025 कॉन्क्लेव : 11 नई इंडस्ट्रीज के साथ एमओयू, नेहरू स्टेडियम और मां कालिका मंदिर का होगा सौंदर्यीकरण

– प्रेस क्लब को 10 लाख, हवाई पट्टी पर जेट विमानों के उड़ान की भी घोषणा

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव  ने शुक्रवार को  रतलाम में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री, स्किल एंड एम्प्लॉयमेंट (एमपी राइज-2025) कॉन्क्लेव में रतलाम सहित  प्रदेश के औद्योगिक, आर्थिक और सामाजिक विकास को नये आयाम देने के लिए करोड़ों रुपयों की सौगाते दी। रतलाम में आयोजित हुए समारोह ने शहर को विकास के पंख लगाए हैं। 11 इंड्रस्टीज के साथ रतलाम में पहले चरण में एमओयू हुआ है। खास बात यह है कि इंड्रस्टीज के अलावा मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय की मांग पर नेहरू स्टेडियम को विकसित करने के लिए 5 करोड़ रुपए की सौगात के साथ मां कालिका मंदिर को विकसित करने की घोषणा की है। इसके अलावा रतलाम प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश गोस्वामी के मांगपत्र पर क्लब को 10 लाख रुपए देने की घोषणा भी की है। 

IMG 20250627 WA0053

मुख्यमंत्री डॉ. यादव का शुक्रवार को रतलाम में बंजली हवाई पट्टी पर आत्मीय स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा भी शामिल थे। इस अवसर पर प्रदेश के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य काश्यप, सांसद सुधीर गुप्ता, जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय, डॉ चिंतामणि मालवी, श्री मथुरालाल डामोर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा मुख्यमंत्री का पुष्प मालाओं से स्वागत अभिनंदन किया गया। काफिले के साथ सबसे पहले मुख्यमंत्री डॉ. यादव भाजपा कार्यालय निर्माण के लिए भूमिपूजन करने पहुंचे। इसके बाद सीधे नेहरू स्टेडियम में  राइज-2025 कॉन्क्लेव के मुख्य समारोह में शिरकत की। स्वागत भाषण कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने दिया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने संबोधन में कहा कि रतलाम में उद्योगों के निवेश से अब रोजगार, कौशल विकास और हितग्राहीमूलक योजनाओं के समावेशी मॉडल को साकार करेगा।कॉन्क्लेव में  मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कई औद्योगिक परियोजनाओं का लोकार्पण-भूमिपूजन, ऋण वितरण, एमओयू हस्ताक्षर, और रोजगार मेले के शुभारंभ के साथ साथ उद्योगपतियों से वन टू  वन संवाद  भी किया ।

858.57 करोड़ रु. की इकाइयों का भी लोकार्पण

राइज-2025 कॉन्क्लेव में रतलाम एवं आसपास के क्षेत्रों में 858.57 करोड़ रु. लागत की 18 औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण और भूमि-पूजन किया गया । इन इकाइयों से लगभग 3 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रिमोट से एमएसएमई विभाग अंतर्गत 73.43 हेक्टेयर के 104 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाले 10 स्टेट क्लस्टर एवं अलीराजपुर सीएफसी का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रिमोट से एमएसएमई – एमपीआईडीसी में 80.26 हेक्टेयर के 61.26 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले नवीन औद्योगिक क्षेत्र, सेमरी कांकड़, जिला मंदसौर का भूमि-पूजन किया। खास बात यह है कि कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने  27 नई औद्योगिक इकाइयों को भूमि आवंटन और आशय पत्र भी प्रदान किए।  जिससे रतलाम और मालवा अंचल में निवेश का मजबूत वातावरण तैयार होगा।

2 हजार 419 करोड़ रु. से अधिक राशि के ऋण वितरण 

कॉन्क्लेव में  मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री स्वनिधि, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, स्टेंडअप इंडिया और अन्य स्वरोजगार योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को 2 हजार 419 करोड़ रु. से अधिक राशि का ऋण वितरण किया। उन्होंने चयनित हितग्राहियो को प्रतीकात्मक रूप से ऋण राशि के चेक प्रदान किये। 

2 लाख से अधिक हितग्राही लाभांवित

राइज-2025 कॉन्क्लेव में 2 लाख से अधिक हितग्राहियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया  इसमें स्वरोजगार, सामाजिक सुरक्षा, महिला-बाल विकास, पेंशन, कृषक सहायता, कौशल प्रशिक्षण और अन्य लोकहित योजनाएं शामिल हैं।

 5 ग्रामोद्योग इकाइयों का भी भूमि-पूजन

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर  खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग की राज्य क्लस्टर विकास योजना के अंतर्गत 5 इकाइयों का भूमि-पूजन भी किया । यह इकाइयां स्थानीय संसाधनों और पारंपरिक हुनर को औद्योगिक संरचना से जोड़ने का कार्य करेंगी, इससे रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी। कार्यक्रम में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से 2.96 करोड़ रु. की राशि सीधे हितग्राहियों के खातों में अंतरित की गई। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रिमोट के सिंगल क्लिक से उक्त राशि हितग्राहियो के खाते में डाली। ,

वॉलमार्ट, ओएनडीसी, एनएसडीसी के साथ एमओयू

कॉन्क्लेव में वॉलमार्ट, ओएनडीसी और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के साथ महत्वपूर्ण एमओयू किए गए। जो प्रदेश में ग्लोबल स्किलिंग मॉडल को साकार करेंगे। इन एमओयू से युवाओं को वैश्विक मांग के अनुरूप प्रशिक्षित कर रोजगार और उद्यमिता के अवसर सुलभ होंगे।

रीवा, सागर, अलीराजपुर और पीथमपुर से वर्चुअल संवाद

कॉन्क्लेव को रीवा, सागर, अलीराजपुर और पीथमपुर से वर्चुअल प्लेटफॉर्म के माध्यम से जोड़ा गया । मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रीवा, सागर, अलीराजपुर और पीथमपुर के उद्यमियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा भी की और उनके उद्योगों के बारे में जानकारी ली। 

तीन जिलों के डीटीआईसी कार्यालयों का लोकार्पण

मुख्यमंत्री डॉ. यादव कॉन्क्लेव में 3 जिलों निवाड़ी, आगर-मालवा और रायसेन के 4.22 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र (डीटीआईसी) कार्यालयों का लोकार्पण भी किया।

रतलाम को भी मिली कई सौगाते 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रतलाम में  202 करोड़ रुपए की लागत के 8 विकास कार्यों का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की कि  रतलाम की हवाई पट्टी और बड़ी बनेगी और इस पर  जेट विमान भी उड़ सकेंगे।  : उन्होंने रतलाम में औद्योगिक निवेश के लिए जमीन उपलब्ध कराने वाली कुल छह ग्राम  पंचायत को  50-50 लाख रुपए की राशि विकास कार्यो के लिए देने की घोषणा की।  मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि  रतलाम के कालिका मंदिर परिसर का उज्जैन के महाकाल लोक की तर्ज पर  विकास किया जाएगा।

Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com

Latest news

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here