
ड्राइवर फरार, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस, कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में हंगामा
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। फेरी लगाकर बाइक से लौटते समय शुक्रवार को एक युवक को स्कूली बस ने टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के पीएम के बाद परिवार व रिश्तेदार शव लेकर नामली थाने पहुंचे। जहां उन्होंने बस ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।


शुक्रवार को नामली के सेमलिया रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास दुर्घटना हो गई। इसमें शिवम (18) पिता कलेक्टर बंजारा निवासी नगला बंजारा कासगंज (उप्र) की मौत हो गई। मृतक के बड़े भाई संतोष बंजारा ने बताया कि चचेरे भाई और रिश्तेदार समेत लगभग 15 लोग पिछले कुछ माह से नामली में रह रहे हैं। कप प्लेट बेचने के लिए फेरी लगाते हैं। शुक्रवार को शिवम चचेरे भाई मनीष कुमार के साथ अलग-अलग बाइक पर फेरी करने गए थे। फेरी कर लौटने के दौरान सेमलिया रोड पर स्कूल बस के ड्राइवर ने सामने से शिवम की बाइक को टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलने पर हम सभी मौके पर पहुंचे गए थे। नामली पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि किसी स्कूल बस की टक्कर से दुर्घटना हुई है। इसने है। इसके बाद ड्राइवर बस लेकर मौके से भाग गया। जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक का पीएम करवा दिया है।



थाने के बाहर किया प्रदर्शन
मृतक का पीएम होने के बाद परिजन व रिश्तेदार एंबुलेंस से शव लेकर रात 8 बजे नामली थाने पहुंचे। जहां उन्होंने दुर्घटना करने वाले बस ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कार्रवाई के बाद शव को उप्र ले जाने की बात कहने लगे। हंगामे की जानकारी मिलने पर ग्रामीण एसडीओपी किशोर पाटनवाला थाने पहुंचे। उन्होंने परिजनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। रात 10 बजे एफआईआर होने के बाद परिजन शव लेकर रवाना हुए। एसडीओपी पाटनवाला ने बताया कि जिस समय दुर्घटना हुई थी उस दौरान स्कूल की 3-4 बसें निकली थीं। सीसीटीवी केमरे के साथ ही अन्य सबूतों के आधार पर दुर्घटना को अंजाम देने वाले बस ड्राइवर की तलाश की जा रही है।




Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


