
– हादसे के चश्मदीद मृतक के भाई के बयान पर एफआईआर, ड्राइवर फरार
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। जिले के नामली में दो दिन पूर्व नवज्योति स्कूल की बस से हुई टक्कर में एक युवक की दर्दनाक मौत हुई थी। यह हादसा सेमलिया रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास हुआ, जब फेरी लगाकर लौट रहे युवक की बाइक को तेज रफ्तार स्कूल बस ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई।


मृतक शिवम (18) पिता कलेक्टर बंजारा निवासी नगला बंजारा, जिला कासगंज (उत्तर प्रदेश) अपने चचेरे भाई मनीष (19) पुत्र महेश नायक के साथ अलग-अलग बाइक पर फेरी कर लौट रहा था। दोपहर करीब 2.50 बजे नामली की ओर से आई पीली रंग की स्कूल बस, जिस पर नवज्योति लिखा था, ने सामने से शिवम की बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बस का पिछला पहिया शिवम के सिर पर चढ़ गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।



मृतक के भाई मनीष ने नामली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसमें बस ड्राइवर को लापरवाही से वाहन चलाने का दोषी बताया गया है। घटना के बाद बस चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। पोस्टमार्टम के बाद परिजन व रिश्तेदार शव लेकर रात 8 बजे नामली थाने पहुंचे और आरोपी ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया था। हंगामे की सूचना मिलने पर एसडीओपी किशोर पाटनवाला थाने पहुंचे और लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। एफआईआर दर्ज होने के बाद परिजन शव लेकर उत्तर प्रदेश रवाना हुए। एसआई प्रदीप शर्मा ने बताया कि जिस समय दुर्घटना हुई, उस दौरान इलाके से 3-4 स्कूल बसें गुजरी थीं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर नवज्योति स्कूल की बस और फरार चालक की तलाश कर रही है। मामले की जांच जारी है और जल्द कार्रवाई की जाएगी।




Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


