
– पिछले साल की तुलना में अब तक दोगुनी हो चुकी बारिश, जिले में 10 इंच से अधिक वर्षा दर्ज
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। जिले में लगातार हो रही बारिश से मौसम सुहावना हो गया है और प्राकृतिक सौंदर्य अपने चरम पर है। बुधवार अलसुबह से जारी रिमझिम और तेज बारिश ने पूरे जिले को भिगो दिया है। वादियों में झरने कलकल बहने लगे हैं और पहाड़ियां हरे चादर में लिपटी नजर आ रही हैं।


अब तक जिले में औसतन 10.55 इंच बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है, जो गत वर्ष इसी समय तक हुई 5.80 इंच वर्षा से कहीं अधिक है। जिले में सामान्य वर्षा का आंकड़ा 36.15 इंच (918.3 मिमी) होता है, लेकिन लगभग हर साल यह आंकड़ा 40 इंच को पार कर जाता है।



मौसम विभाग ने गुरुवार को रतलाम सहित प्रदेश के 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। नीमच, मंदसौर, सीधी, सिंगरौली, मंडला, डिंडौरी और बालाघाट समेत 8 जिलों में अगले 24 घंटों में अति भारी वर्षा (8 इंच तक) की संभावना जताई गई है। सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि मध्यप्रदेश के ऊपर एक सक्रिय मानसून टर्फ गुजर रही है। इसके साथ ही एक और टर्फ लाइन तथा कम दबाव का क्षेत्र भी प्रभावी है, जिससे बारिश का दौर और तेज होने वाला है। 5 जुलाई को यह सिस्टम सर्वाधिक प्रभावी रहेगा और राज्य के 48 जिलों में भारी से अति भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है।



सैलाना में सर्वाधिक वर्षा
रतलाम जिले में 1 जून से अब तक सर्वाधिक वर्षा सैलाना में 15.70 इंच दर्ज की गई है। इसके बाद रावटी में 15.66 इंच, जावरा में 13 इंच, पिपलौदा में 12.7 इंच, रतलाम शहर में 11 इंच, बाजना में 7.12 इंच और आलोट व ताल में 4 इंच बारिश दर्ज की गई है।

Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


