– कैमरों के सामने हुई चूक, फिर बोले पत्रकारों से “यार, इसे डिलीट कर देना”
इंदौर, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय की जुबान शनिवार को पत्रकार वार्ता में उस समय फिसल गई जब वे भाजपा कार्यकर्ताओं की निष्ठा और अनुशासन पर पाठ पढ़ा रहे थे। उन्होंने पार्टी के ही नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल को “मुर्दाबाद” कह डाला।

विजयवर्गीय दरअसल यह समझाने की कोशिश कर रहे थे कि पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट और अनुशासित रहना चाहिए। उन्होंने कहा,
“जो कार्यकर्ता कल तक वीडी शर्मा ज़िंदाबाद बोल रहे थे, आज हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद बोलने लग गए। हेमंतजी हमारे नवनियुक्त अध्यक्ष हैं। यह डिसिप्लीन हमने कहीं नहीं देखा।”
बयान देते ही विजयवर्गीय को अपनी गलती का एहसास हो गया और उन्होंने मौके पर मौजूद पत्रकारों से कहा,
“हां यार, इसे डिलीट कर देना।”
खंडेलवाल का इंदौर दौरा कल
भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल 7 जुलाई 2025 को इंदौर दौरे पर रहेंगे। उनके स्वागत की तैयारियों को लेकर भाजपा संगठन और नेता काफी सक्रिय हैं। खुद मंत्री विजयवर्गीय, स्थानीय विधायक और वरिष्ठ नेता आयोजन स्थल सोलारिस गार्डन पर तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे।
खंडेलवाल के दौरे का कार्यक्रम:
सबसे पहले खजराना गणेश मंदिर में दर्शन। फिर दाता बंदीछोड़ गुरुद्वारे पर अरदास। इसके बाद राऊ विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ एक रैली। रैली आयोजन स्थल सोलारिस गार्डन तक पहुंचेगी। इस आयोजन में जिले की सभी विधानसभाओं के 1723 बूथों से कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित की गई है।

