18.3 C
Ratlām

सैलाना में मोहर्रम जुलूस में करतूत : भगवा झंडे की ओर मुंह से आग फेंक जलाने की कोशिश, 4 आरोपी गिरफ्तार

सैलाना में मोहर्रम जुलूस में करतूत : भगवा झंडे की ओर मुंह से आग फेंक जलाने की कोशिश, हिंदू संगठन नाराज

– सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से भड़का आक्रोश, हिंदू संगठनों ने बाजार बंद कर जताया विरोध

सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज। बीती देर रात रतलाम जिले के सैलाना में मोहर्रम जुलूस के दौरान भगवा झण्डा जलाने की असामाजिक तत्वों की नापाक कोशिश से हिंदू संगठन में आक्रोश पनप गया है। सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के दौरान जुलूस में की गई नापाक हरकत के बाद आक्रोश पनप गया। घटनास्थल पर हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद हिन्दू युवाओं ने थाने में असामाजिक तत्वों के खिलाफ एफआईआर के अलावा सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने जिले की शांति भंग के मामले में आरोपी शहजाद पिता सलीम मेव निवासी कालिका माता रोड सैलानी, बबलू शाह निवासी कब्रिस्तान रोड सैलाना, भय्यु पिता मुन्ना खान पठान निवासी कालिका माता रोड सैलाना और अज्जू शाह पिता रमजानी शाह निवासी मस्जिद चौराहा सैलाना को गिरफ्तार किया है।

IMG 20250707 WA0031

मोहर्रम जुलूस के दौरान भगवा झण्डा को जलाने की कोशिश के बाद सोमवार को हिंदू संगठन के युवक सड़कों पर बड़ी संख्या में उतर आए। आक्रोश के बाद संगठनों ने सैलाना की सभी दुकाने बन्द करवाकर जुलूस निकाला। जिला और पुलिस प्रशासन की लाख मान मन्नोवल के बाद भी आक्रोशित हिंदू युवा नही माने। संगठनों के पदाधिकारियों ने सभी दोषीयो को कड़ी सजा देने व उनके ऊपर रासुका लगाने की मांग की साथ ही बदमाशो का जुलूस की मांग पर अड़े रहे। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो सैलाना के मस्जिद चौराहे का बताया जा रहा है, जहां ताजिए के आगे कुछ असामाजिक तत्व युवक मुंह से आग निकालने की कलाबाजी करते दिखाई दे रहे हैं। कलाबाजी करते हुए एक युवक ऊपर लगे हिंदू राष्ट्र लिखे झंडे की और मुंह करके आग का गुबार छोड़ते दिखाई दे रहा है।वीडियो के जारी होने के बाद हिंदू संगठनों ने विरोध जताते हुए नगर के बाजारों को बंद करवा दिया। 

जुलूस के साथ चल रही पुलिस भी सवालों के घेरे में

मोहर्रम जुलूस के दौरान जिले में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने के पुलिस ने दावे भरे थे, लेकिन सैलाना में जुलूस के दौरान भगवा झंडा जलाने की कोशिश के दौरान मौके पर किसी जिम्मेदार ने रोक टोक करना भी मुनासिब नहीं समझा। नतीजतन सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से आक्रोश भड़क गया और हिंदू संगठनों ने बाजार बंद कर विरोध जताया। बताया जा रहा है कि वहां मौजूद बाकी लोग इसे देखते रहे, किसी ने उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की। इसका वीडियो सामने आने के बाद हिंदू संगठनों ने तुरंत इस तरह की हरकत करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com

Latest news

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here