– 10 महीने बाद हुई कार्रवाई, वायरल वीडियो में टीचर ने कहा था – “जो करना है कर लो”
रतलाम, वंदेमातरम न्यूज। रतलाम जिले के सेमलखेड़ी-2 प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा 5वीं की छात्रा की चोटी काटने वाले शिक्षक को आखिरकार अपनी हरकत की भारी कीमत चुकानी पड़ी। शराब के नशे में छात्रा की चोटी काटने वाले सहायक शिक्षक वीरसिंह मईड़ा को रतलाम कलेक्टर राजेश बाथम ने अनिवार्य सेवानिवृत्ति की सजा दी है।

घटना 4 सितंबर 2024 की है, जब शिक्षक नशे की हालत में स्कूल पहुंचा और एक छात्रा की चोटी काट दी। विरोध करने पर उसने छात्रा और अन्य शिक्षकों के सामने ही कहा “जो करना है कर लो।” इस पूरी घटना का वीडियो किसी ने बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। अगले ही दिन, यानी 5 सितंबर को शिक्षक को निलंबित कर दिया गया था और उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई थी। करीब 10 महीने तक विभागीय जांच चली। जांच में आरोप सिद्ध होने पर कलेक्टर ने 10 जुलाई 2025 को शिक्षक को अनिवार्य सेवानिवृत्ति की सजा सुनाई। जिला प्रशासन की इस कार्रवाई को शिक्षकों के लिए एक कड़ा संदेश माना जा रहा है कि बच्चों के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चाहे वह किसी भी स्थिति में हो।

