– 1946 के गोलीकांड में शहीद हुए पांच मजदूरों की स्मृति में श्रमिक संगठनों ने किया आयोजन
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। शहर की विभिन्न श्रम संगठनों की संयुक्त समिति द्वारा शहर सराय स्थित शहीद चौक पर बारिश के बीच शहीद दिवस मनाया गया और 1946 के गोलीकांड में शहीद हुए मजदूरों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
16 जुलाई 1946 को मिलबंदी, राशन कटौती और महंगाई जैसे मुद्दों के खिलाफ तत्कालीन शोषणकारी सामंती व पूंजीवादी सरकार के विरुद्ध शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे निहत्थे मजदूरों पर गोलियां चलाई गई थीं। इस दमनात्मक कार्रवाई में पांच मजदूर मांगीलाल, सूरजमल, दशाऊ ठाकुर, नासिर (बांसवाड़ा वाले), अब्दुल रशीद, मंगल सिंह और घासीजी शहीद हुए थे।
हर वर्ष होता है आयोजन
श्रम संगठनों के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने जानकारी दी कि हर वर्ष शहर के सभी मजदूर संगठन शहीद चौक पर एकत्र होकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उन्होंने कहा कि यह दिन मेहनतकश जनता की कुर्बानी को याद करने और मजदूर एकता के संकल्प को दोहराने का अवसर है।
स्मारक की स्थिति पर चिंता
कामरेड मांगीलाल नगावत ने सभा को संबोधित करते हुए शहीद स्मारक की बदहाल स्थिति पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने बताया कि कुछ समय पूर्व एक वाहन की टक्कर से स्मारक क्षतिग्रस्त हो गया था। प्रशासन ने जुर्माना भी वसूल किया और मरम्मत का आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने नगर निगम से शीघ्र मरम्मत करवाने की मांग की।
सभा में वक्ताओं ने रखे विचार
सभा को पोस्टल एम्प्लाइज यूनियन के आईएल पुरोहित, रणजीत सिंह राठौड़, दुर्गेश सुरोलिया, गीता देवी राठौड़, चरण सिंह यादव और कामरेड कला डामोर ने भी संबोधित किया। संचालन एमआर संघ के अभिषेक जैन ने किया।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


