रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। जिले के थाना क्षेत्र कालूखेड़ा में ऑनलाईन दुकान का ताला तोड़कर ₹1,30,000 नगद चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना में शामिल 5 आरोपी को हिरासत में लेकर चोरी की पूरी राशि बरामद कर ली गई है। इनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं।
पुलिस के मुताबिक 20 जुलाई 2025 को फरियादी भगवतीलाल पिता केशुराम पाटीदार निवासी नवेली ने थाना कालूखेड़ा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी ऑनलाईन दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात बदमाशों ने ₹1,30,000 नकद चुरा लिए हैं। फरियादी की शिकायत पर थाना कालूखेड़ा में अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। कालूखेड़ा पुलिस ने 5 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में सभी ने अपराध स्वीकार कर लिया।
साजिश का मास्टरमाइंड नाबालिग कर्मचारी
जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि फरियादी की दुकान में काम करने वाला 16 वर्षीय नाबालिग कर्मचारी ही इस चोरी का मुख्य साजिशकर्ता था। आरोपी को दुकान की चाबी और नगदी की जानकारी थी। उसने अपने दो अन्य नाबालिग व बदमाशों को साथ लेकर दुकान संचालक के विश्वास का गलत फायदा उठाकर चोरी को अंजाम दिया।
वारदात में शामिल गिरफ्तार आरोपी
पुलिस ने कृष्णपालसिंह उर्फ छोटु (19) पिता श्यामसिंह चंद्रावत निवासी ग्राम कालूखेड़ा, प्रतापसिंह (27) पिता कमलसिंह देवड़ा निवासी ग्राम कालूखेड़ा, सुजल (19) पिता राधेश्याम कुमावत (19), निवासी ग्राम भाटखेड़ा सहित दो विधि विरुद्ध बालक उम्र 16 वर्ष और उम्र 17 वर्ष को हिरासत में लिया।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


