रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम जिला मुख्यालय के औद्योगिक थाना क्षेत्र में आदिवासी छात्रों से पुलिस द्वारा मारपीट के मामले में कार्रवाई हुई है। रतलाम एसपी अमित कुमार ने हेड कॉन्स्टेबल शमशुद्दीन को लाइन अटैच कर दिया है। यह निर्णय अजाक डीएसपी अजय सारवान की जांच रिपोर्ट के आधार पर लिया गया, जिसमें छात्रों के साथ दुर्व्यवहार की पुष्टि हुई थी।
मामला 18 जुलाई का है, जब पीएंडटी कॉलोनी में 93 वर्षीय सीताबाई व्यास के सोने का कंगन चोरी हो गया था। पीड़िता के बेटे गोपाल व्यास ने इसकी शिकायत थाना औद्योगिक क्षेत्र में दर्ज कराई थी। चोरी की शंका ऊपरी मंजिल पर रहने वाले छह युवकों पर जताई गई थी, जिनमें सभी आदिवासी छात्र शामिल थे। पुलिस ने संदेह के आधार पर सभी छह छात्रों को थाने बुलाया और पूछताछ के दौरान उनके साथ मारपीट की गई। छात्रों ने आरोप लगाया कि उन्हें पट्टे से पीटा गया, जिससे दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
तीन दिन के भीतर जांच में हुई मारपीट की पुष्टि
घटना सामने आने के बाद विद्यार्थी मोर्चा ने इस अमानवीय घटना का विरोध करते हुए एसपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए छात्रों के मानसिक उत्पीड़न का मुद्दा उठाया। विद्यार्थी मोर्चा की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसपी अमित कुमार ने मामले की जांच अजाक डीएसपी अजय सारवान को सौंपी और तीन दिन में रिपोर्ट मांगी। डीएसपी ने छात्रों के बयान लेकर पूरी जांच की और रिपोर्ट सौंपने के बाद एसपी ने दोषी हेड कॉन्स्टेबल को लाइन अटैच कर दिया।फिलहाल मामले की आगे की जांच जारी है और छात्र समुदाय पुलिस कार्रवाई को लेकर न्याय की मांग कर रहा है।