
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। सैलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लम्बे समय से महिला चिकित्सक की अनुपलब्धता से जूझ रही महिलाओं के लिए राहत भरी खबर है। नगर परिषद अध्यक्ष चेतन्य शुक्ला की पहल पर अब जल्द ही स्वास्थ्य केन्द्र पर महिला चिकित्सक की नियुक्ति की जाएगी। शुक्रवार को रतलाम कलेक्टर राजेश बाथम से भेंट कर शुक्ला ने इस मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।


अध्यक्ष शुक्ला ने ज्ञापन में बताया कि सैलाना आदिवासी बहुल क्षेत्र है, जहां महिलाओं को चिकित्सा सुविधा के अभाव में रतलाम जैसे बड़े शहरों की ओर रुख करना पड़ता है। यह न केवल आर्थिक बल्कि मानसिक रूप से भी अत्यंत कष्ट दायक है। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से सक्षम परिवार तो निजी अस्पतालों में इलाज करवा लेते हैं, लेकिन गरीब तबके की महिलाएं इससे वंचित रह जाती हैं। इस समस्या को समझते हुए कलेक्टर राजेश बाथम ने सीएचएमओ डॉ. संध्या बेलसरे से मोबाइल पर चर्चा कर सैलाना में शीघ्र महिला चिकित्सक नियुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने शुक्ला को आश्वस्त किया कि जल्द ही सैलाना के शासकीय अस्पताल में महिला चिकित्सक की तैनाती की जाएगी, जिससे स्थानीय महिलाओं को बड़ी राहत मिलेगी।




Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


