रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर शहर में आदिवासी समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा। इसी दिन रक्षाबंधन का पर्व भी है, जिसे ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने शहरवासियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए तैयारियां तेज कर दी हैं।
शनिवार दोपहर एसपी अमित कुमार ने पुलिस अधिकारियों के साथ रैली के मार्ग का पैदल निरीक्षण किया। रैली की शुरुआत बीरसामुंडा की प्रतिमा स्थल से होगी और यह चांदनी चौक तक जाएगी। एसपी ने रास्ते में पड़ने वाली संभावित बाधाओं, जैसे नीचे लटकते तारों आदि का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बाजना बस स्टैंड चौराहे पर एसपी ने रैली रूट का चार्ट देखकर व्यवस्थाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को चुस्त-दुरुस्त इंतजाम सुनिश्चित करने को कहा। निरीक्षण के दौरान एसपी एक मिठाई की दुकान पर रुके और दुकानदार से बातचीत कर फीडबैक लिया। उन्होंने पूछा कि क्या पुलिस या कोई अन्य व्यक्ति उसे परेशान करता है, जिस पर दुकानदार ने स्पष्ट रूप से मना किया। एसपी का काफिला आगे माणकचौक थाना भी पहुंचा, जहां रूट से संबंधित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई। इस दौरान सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया, डीडी नगर थाना प्रभारी मनीष डाबर, माणकचौक थाना प्रभारी अनुराग यादव और ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे। एसपी अमित कुमार ने बताया कि रैली मार्ग को लेकर समाजजनों के साथ हाल ही में एक समन्वय बैठक हुई थी, जिसके आधार पर रूट में कुछ बदलाव किए गए हैं। उन्होंने कहा कि 9 अगस्त को रक्षाबंधन भी है, इसलिए यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि रैली और बाजार में आने-जाने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और सभी नागरिक अपना त्योहार शांतिपूर्ण और सहजता से मना सकें।