रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। समाजसेवा और जनकल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मां अम्बे रक्तदान मंडल द्वारा एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 3 अगस्त 2025 को यानी आज सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक मोहन बाग (रतलाम ) में आयोजित होगा।
इस शिविर का प्रमुख उद्देश्य ज़रूरतमंद मरीजों के लिए रक्त की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित करना है। साथ ही, यह आयोजन समाज में “रक्तदान जीवनदान” जैसे महत्वपूर्ण संदेश को प्रसारित करने का कार्य करेगा। रक्तदान की संपूर्ण प्रक्रिया अनुभवी चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों की देखरेख में पूरी सुरक्षा और व्यवस्था के साथ संपन्न होगी। पिछले एक वर्ष में मां अम्बे रक्तदान मंडल ने, विशेष रूप से संस्था के प्रमुख संदीप अग्रवाल के नेतृत्व में, जब भी किसी को रक्त की आवश्यकता पड़ी, बिना किसी संकोच के समय पर मदद पहुंचाई। इस सेवा भावना ने उन्हें समाज में एक प्रेरणास्रोत के रूप में स्थापित किया है। उन्हीं के समर्पण और मानवीय मूल्यों को सम्मान देने हेतु यह शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर में भाग लेने वाले सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा-पत्र प्रदान किया जाएगा तथा उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पौष्टिक आहार की व्यवस्था भी की गई है।
नागरिकों से अपील
संस्था प्रमुख संदीप अग्रवाल, शक्ति सिंह शक्तावत (प्रिंस बन्ना), विजय पाटीदार, प्रियेश छाजेड़, लोकेंद्र सिंह राठौड़ एवं विशाल सिंह राठौड़ ने रतलाम के सभी नागरिकों, युवाओं और सामाजिक संगठनों से अपील की है कि वे इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लें और समाज सेवा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।