रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम जिले के जावरा में 5 करोड़ रुपये की बहुचर्चित ज्वेलरी चोरी केस में पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। मामले में फरार चल रहे 10 हजार के इनामी आरोपी पवन उर्फ भुवन पारदी (40) निवासी अहमदाबाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ हत्या, लूट, डकैती, हत्या के प्रयास और नकबजनी जैसे गंभीर अपराधों में 20 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।
बता दें कि 16 सितंबर 2023 को जावरा के बजाजखाना क्षेत्र निवासी प्रकाशचंद कोठारी (65) ने थाना सिटी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उनकी दुकान से अज्ञात बदमाशों ने सोने-चांदी के आभूषण व नकदी सहित लगभग 5 करोड़ रुपये की चोरी की थी। इस पर पुलिस ने धारा 457 व 380 के तहत मामला पंजीबद्ध किया था। इस मामले में पुलिस पहले ही गौरव रघुवंशी (24), गंगु उर्फ गंगाराम पारदी (30), देवेंद्र सोनी (59) और सागर सोनी (34) सभी निवासी गुना को गिरफ्तार कर चुकी है। इनसे अब तक 31 लाख से अधिक का चोरी का माल बरामद किया जा चुका है।
जमीन में दबाकर रखा था चोरी का सामान
पुलिस के अनुसार आरोपी पवन उर्फ भुवन से पूछताछ में बताया कि उसने अन्य साथियों के साथ मिलकर 150 किलो चांदी और 1 किलो 50 ग्राम (105 तोला) सोना चोरी किया था। आरोपी चुराए गए गहनों को पांच बड़ी थैलियों में भरकर ले गए थे और आपस में बांट लिया था। पवन ने चोरी का माल का एक हिस्सा अपने घर के पीछे जमीन में दबाकर छिपाया था। आरोपी की निशानदेही पर 2 किलो 58 ग्राम चांदी के आभूषण, जिनमें बिछिया, पायजब, कंदोरा, कड़े, चेन और चूड़ियां शामिल हैं, बरामद किए हैं। बरामद आभूषणों की कीमत करीब ₹2.25 लाख आंकी गई है। पुलिस अब बाकी फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।