




रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। जन्माष्टमी के पावन पर्व पर रतलाम के डालूमोदी बाजार में 16 अगस्त 2025 को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव एवं भव्य दही हांडी महोत्सव का अनूठा और भव्य आयोजन होगा। दिनेश राठौड़ मित्र मंडल की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत 16 अगस्त 2025 की शाम 7:30 बजे से होगी, जिसमें धार्मिक और सांस्कृतिक रंगों से सजा माहौल शहरवासियों को मंत्रमुग्ध करेगा।





भव्य समारोह के आयोजक दिनेश राठौड़ मित्र मंडल के अनुसार कार्यक्रम में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चैतन्य काश्यप, पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, और नगर निगम अध्यक्ष मनीषा मनोज शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। आयोजन में आशु प्रिंश नृत्य परिवार, संस्कार धानी जबलपुर द्वारा प्रभु सांवलिया सेठ का आकर्षक श्रृंगार प्रस्तुत किया जाएगा। साथ ही राधा-कृष्ण रासलीला, शिव-पार्वती विवाह, फूलों की होली और श्रृंगार आतिशबाज़ी जैसे रंगारंग कार्यक्रम दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे।





पांच स्तर की दही हांडी बनेगी आकर्षण का केंद्र
मंच पर पांच स्तर की विशाल दही हांडी प्रतियोगिता आयोजन का मुख्य आकर्षण होगी, जिसमें गोविंदा टोली उत्साह और उमंग के साथ भाग लेगी। कार्यक्रम का समापन भव्य महाआरती और प्रसादी वितरण के साथ होगा। दिनेश राठौड़ मित्र मंडल ने शहरवासियों से परिवार सहित इस धार्मिक और सांस्कृतिक पर्व में शामिल होकर उत्सव की शोभा बढ़ाने का आग्रह किया है।



