रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को रतलाम जिले के कुंडाल गांव पहुंचे और 245.91 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने जिले को 125 किलोमीटर सड़कों, तीन डैम और तीन बिजली ग्रिड की सौगात दी। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री चेतन काश्यप, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय और रतलाम ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

राहुल गांधी पर तीखा हमला
मुख्यमंत्री यादव ने अपने संबोधन में कांग्रेस और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तीखे हमले किए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सुप्रीम कोर्ट, चुनाव आयोग और सेना का अपमान कर रहे हैं, जो लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस का देश से सफाया तय है। यादव ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने विपक्ष के नेता पद की गरिमा बढ़ाई थी, लेकिन राहुल गांधी ने उसका स्तर गिरा दिया।
रतलाम प्रवास और मुलाकातें
मुख्यमंत्री शनिवार रात 2 बजे रतलाम पहुंचे और सर्किट हाउस में विश्राम किया। रविवार सुबह वे महापौर प्रहलाद पटेल के निवास पहुंचे और पितृ शोक पर शोक संवेदना व्यक्त की। इसके पहले सीएम अपने काफिले के साथ कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप के स्टेशन रोड स्थित निवास पर भी पहुंचे।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


