रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के माइक्रोबायोलॉजी एवं बायोटेक्नोलॉजी विभाग के विद्यार्थियों द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस गरिमामय अवसर पर अतिथियों का स्वागत भारतीय ज्ञान परंपरा के अनुसार किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनभागीदारी समिति अध्यक्ष विनोद करमचंदानी रहे। अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. वायके मिश्रा ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में विभागाध्यक्ष डॉ. मिलिंद डांगे उपस्थित रहे। डॉ. मिश्रा ने विद्यार्थियों द्वारा आयोजित इस अनूठी पहल की सराहना करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। समिति अध्यक्ष करमचंदानी ने विद्यार्थियों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया और सम्मान हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ. विनोद शर्मा, डॉ. सीएल शर्मा, डॉ. एमएल बड़गोत्या, प्रो. केआर पाटीदार, कनुप्रिया शर्मा, उर्वशी सांखला, दीक्षा भार्गव, प्रीति टाकले एवं रूपेश राठौर का विद्यार्थियों ने सम्मान किया।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बढ़ाई शोभा
कार्यक्रम का संचालन विंदेश्वरी राणावत एवं उम्मे हानि ने किया। इस अवसर पर वैभव पितलिया, तनु मटोलिया, नवधा, वैभव सिंह एवं तरुण यादव ने मनमोहक नाटक प्रस्तुति दी। समारोह के समापन पर अतिथियों को औषधीय गुणों से युक्त पौधे भेंट किए गए। आभार प्रदर्शन तनु मटोलिया ने माना।