रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) की वजह से मध्यप्रदेश में बुधवार को भी अति भारी या भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने बुधवार को रतलाम-उज्जैन-इंदौर समेत 18 जिलों में भारी और 8 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। यानी आधा एमपी अगले 24 घंटे के दौरान तरबतर रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार यलो अलर्ट वाले 18 जिलों में रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, आगर-मालवा, राजगढ़, इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, विदिशा, रायसेन, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला और बालाघाट शामिल हैं। यहां ढाई से साढ़े 4 इंच तक बारिश का एक नया रिकॉर्ड फिर दर्ज हो सकता है। इसी प्रकार जिन 8 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है, उनमें देवास, सीहोर, हरदा, खंडवा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा शामिल हैं। यहां अगले 24 घंटे में साढ़े 8 इंच तक पानी गिरने का अनुमान है।
रतलाम जिले का कोटा हो चुका पूरा
लगातार बरस रहे पानी से औसत बारिश का कोटा रतलाम जिले में पूरा हो चुका है। जिले में अब तक 40. 16 इंच बारिश हो चुकी है। जो कि गत वर्ष से 7 इंच अधिक है। लगातार बारिश ने जिले को तरबतर कर दिया है। नदी, तालाब, कुएं लबालब हो गए है। 395 मीटर क्षमता का धौलावड़ डैम के गेट खोलना शुरू कर दिए हैं। इधर रतलाम का हनुमान ताल भी पानी से लबालब हो चुका है। रतलाम जिले में सर्वाधिक बारिश सैलाना क्षेत्र में 66 इंच से अधिक अभी तक दर्ज की जा चुकी है। संभावना है कि बुधवार की बारिश अलर्ट में आंकड़ा 70 इंच के पार पहुंच सकता है।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


