रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में एक प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका को सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने और जान से मारने की धमकी देने का सनसनी मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत के बाद आरोपी ने यहां तक धमकाया कि वह उसे और उसके परिवार को जिंदा नहीं छोड़ेगा। रतलाम औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने दिपेश पिता दत्तात्रेय राव निवासी अष्ट विनायक राजबाग कॉलोनी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।
शिक्षिका ने रिपोर्ट में बताया कि दिपेश राव से उनकी बातचीत होती थी। उसके पास उनके कुछ फोटो भी हैं। आरोपी कई बार इन्हें वायरल करने की धमकी दे चुका है। 26 जुलाई 2025 को भी आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। तब आरोपी ने लिखित में कहा था कि आगे से न रास्ता रोकूंगा न ही संपर्क करूंगा। इस पर शिक्षिका ने शिकायत वापस ले ली थी।घटना की जानकारी शिक्षिका ने अपने जीजा (निवासी इंदौर) को दी और फिर थाने में रिपोर्ट लिखाई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 296 व 351(3) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बार-बार कॉल और गालियां देकर धमकाया
शिकायत के अनुसार, 5 सितंबर 2025 को आरोपी दिपेश राव ने लगातार व्हाट्सऐप कॉल किए और बातचीत करने का दबाव बनाया। जब शिक्षिका ने बात करने से मना किया तो आरोपी ने गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता के अनुसार, 8 सितंबर 2025 की रात जब वह थाने से अपने घर लौट रही थी, तो शक्ति नगर रोड पर आरोपी मिला। उसने गंदी भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि “तूने शिकायत कर दी है, अब तुझे और तेरे परिवार को जिंदा नहीं छोड़ूंगा।” इस दौरान आसपास के लोग आ गए तो आरोपी वहां से चला गया।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


