रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। गुजरात पुलिस ने दाहोद में बड़ी कार्रवाई करते हुए मध्यप्रदेश के रतलाम से पहुंचे दो युवकों को दबोचा है। उनकी कार से 204.960 ग्राम एमडी (मेफेड्रोन) ड्रग्स जब्त हुई है, जिसकी कीमत करीब 20.49 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस की कार्रवाई के दौरान एक अन्य आरोपी फरार होने में सफल रहा।
राज्य निगरानी प्रकोष्ठ (एसएमसी) की टीम को सूचना मिली थी कि मध्यप्रदेश से गुजरात में ड्रग्स सप्लाई लाई जा रही है। इसी आधार पर दाहोद शहर के स्टेशन रोड पर केके सर्जिकल अस्पताल और बस स्टैंड के बीच कार को रोका गया। तलाशी में दो युवक ड्रग्स के साथ पकड़े गए। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान मकबूल पिता मतलूब कुरैशी, निवासी कसाई मंडी मोचीपुरा, रतलाम और अंसाली पिता अनवर अली सैयद, निवासी काजीपुरा, रतलाम के रूप में हुई है। कार से तीन मोबाइल फोन (कीमत करीब 15 हजार रुपए) और ड्रग्स तस्करी में उपयोग की जाने वाली 5 लाख रुपए की कार भी जब्त की गई।
राजस्थान से हुई थी सप्लाई
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि प्रतापगढ़ (राजस्थान) निवासी लाला पठान ने यह ड्रग्स सप्लाई की थी। पकड़े गए दोनों युवक इसे गुजरात में आगे पहुँचाने वाले थे। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि उनका गंतव्य अहमदाबाद, वडोदरा या राजकोट में से कौन-सा शहर था। एसएमसी इंस्पेक्टर बीएच राठौड़ ने बताया कि आरोपियों ने पुलिस की नजर से बचने के लिए कटवाड़ा चेकपोस्ट से परहेज किया और आंतरिक रास्तों का इस्तेमाल किया। लगातार निगरानी के बाद उन्हें दाहोद में दबोचा गया। पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8(सी), 22(सी) और 29 के तहत केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है और सप्लाई चैन की पूरी जांच की जा रही है।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


