– इंदौर में आयोजित हुआ राष्ट्रीय स्तर का साइबर हैकाथॉन
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा एसबीआई और क्लियरट्रेल के सहयोग से Cybercrime Investigation & Intelligence Summit (CIIS 2025) के अंतर्गत नेशनल साइबर शील्ड हैकाथॉन का आयोजन इंदौर के एसजीएस आईटीएस संस्थान में किया गया। इस दौरान रतलाम के प्रतिभाशाली हर्षित नागर और उनकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया। रतलाम के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। बता दें कि हर्षित के पिता विवेक नागर रतलाम के शिक्षा विभाग में बीआरसी के पद पर कार्यरत हैं।
मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा इस प्रतियोगिता में देशभर के प्रमुख संस्थानों से 1200 टीमों ने पंजीकरण कराया था। प्रारंभिक चयन प्रक्रिया के बाद केवल 10 टीमों को अपने प्रोजेक्ट फाइनल राउंड में प्रस्तुत करने का अवसर मिला। इन्हीं में से रतलाम के होनहार हर्षित नागर और उनकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया। टीम को कैश रिवॉर्ड और प्रशस्ति पत्र-शिल्ड देकर सम्मानित किया गया। विजेता टीम को अतिरिक्त डीजीपी (साइबर) भोपाल एसाई मनोहर (आईपीएस), एसबीआई के जनरल मैनेजर तथा क्लियरट्रेल के वाइस प्रेसिडेंट द्वारा सम्मानित किया गया।
भोपाल में होगा जल्द प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन
फाइनल राउंड में चयनित दो टीमों को अपने प्रोजेक्ट का प्रेजेंटेशन Cybercrime Investigation & Intelligence Summit (CIIS 2025) के दौरान भोपाल स्थित ताज होटल में देश की साइबर सुरक्षा क्षेत्र की नामचीन हस्तियों और विशेषज्ञ हैकरों के समक्ष प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा। इस उपलब्धि पर हर्षित नागर और उनकी पूरी टीम को परिवार के अलावा मित्रों ने बेहतर भविष्य की सफलता हेतु शुभकामनाएं भी दी हैं।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


