रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज़। मध्य प्रदेश के रतलाम जिला मुख्यालय पर मंगलवार को GST विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। इंदौर से आई कई टीमों ने एक साथ प्रकाश ट्रेडर्स और राठी मशीनरी फर्म पर छापा मारा। अचानक हुई कार्रवाई से व्यापारिक प्रतिष्ठानों में हड़कंप मच गया।
छापे के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो, इसके लिए दोनों फर्मों के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है। दोपहर तक टीम के अधिकारी लगातार फर्मों के वित्तीय दस्तावेज खंगालते रहे। हालांकि अब तक अधिकारियों ने मामले में आधिकारिक बयान देने से परहेज़ किया है।
टैक्स चोरी और अनियमितताओं पर शक
सूत्रों के अनुसार, इन फर्मों पर GST चोरी और टैक्स अनियमितताओं का संदेह है। बताया जा रहा है कि कृषि उपकरणों की बिक्री में GST के नियमों का सही पालन नहीं करते हुए टैक्स नहीं चुकाया गया। इसके अलावा हाल ही में GST में कमी के बावजूद अधिक राशि वसूलने की भी उच्च स्तर पर शिकायत होना बताया जा रहा है । जिसके आधार पर केंद्रीय टीम रतलाम पहुंची।
रियल एस्टेट कारोबार पर भी निगाह
स्थानीय चर्चाओं में यह भी सामने आया है कि दोनों फर्में न सिर्फ व्यापारिक गतिविधियों में सक्रिय हैं, बल्कि जमीन खरीद-फरोख्त और कॉलोनी निर्माण जैसे रियल एस्टेट कारोबार में भी बड़े स्तर पर जुड़ी हुई हैं। माना जा रहा है कि इसी से जुड़ी वित्तीय अनियमितताओं की जांच भी टीम कर रही है। फिलहाल GST टीम जांच में जुटी हुई है। आधिकारिक प्रेस नोट या बयान के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि प्रकाश ट्रेडर्स और राठी मशीनरी फर्मों पर छापे का प्रमुख कारण क्या रहा और कौन-कौन सी अनियमितताएं सामने आई हैं।