रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। Madhya Pradesh के रतलाम जिला मुख्यालय पर विश्वासघात की एक बड़ी घटना ने सनसनी फैला दी है। रतलाम के काटजू नगर इलाके में काम करने वाली एक हाउस हेल्पर (Maid) ने अपने मालिक के घर से करीब ₹50 Lakh की Gold-Silver Jewellery और ₹28,000 Cash चोरी कर लिया। नौकरानी ने यह चोरी मिलकर एक Auto Driver के साथ की। पुलिस ने महज़ 4 घंटे में इस सनसनीखेज चोरी का खुलासा कर सोना-चांदी के गहने और नकदी बरामद कर ली। मकान मालिक पंकज मोतियानी ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके घर की Almirah से Jewellery और Cash गायब है।

पुलिस ने शक के आधार पर हाउस हेल्पर (Maid) अंजू उर्फ अंजना गोसर से पूछताछ की। शुरुआत में नौकरानी ने मना किया, लेकिन सख्ती से पूछताछ पर उसने जुर्म कबूल लिया। उसने बताया कि आभूषण से भरा Box उसने Auto Driver अफजल को दिया। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर 50 Lakh के Gold-Silver Jewellery और ₹28,000 Cash बरामद किए। घर मालिक पंकज मोतियानी ने बताया कि जब पत्नी पूजा मोतियानी ने सोने की चेन पहनने के लिए Almirah खोली तो गहनों और नकदी का पता नहीं चला। उसके बाद परिवार ने पुलिस को सूचना दी।
5 साल से कर रही थी काम
नौकरानी (Maid) पिछले 5 साल से मकान मालिक के घर काम कर रही थी। इसी वजह से घरवालों ने उस पर भरोसा कर Almirah में Lock नहीं लगाया था। चोरी की घटना उसने उस समय की जब घर के लोग बाहर गए हुए थे। Maid रोज मकान मालिक के घर Auto से आती थी। कचरा निकालने के बहाने उसने गहनों का Box Auto Driver को दे दिया। Auto Driver अफजल ने Box को अपने घर छुपा दिया। दोनों की साजिश का पर्दाफाश पुलिस ने कर दिया।
चोरी गए सामान में क्या-क्या शामिल था
Gold और Silver Coins
सोने के आभूषण (Gold Jewellery)
Silver Utensils (चांदी के बर्तन)
Gold Biscuits
₹28,000 Cash
पुलिस टीम की भूमिका
रतलाम एसपी अमित कुमार के निर्देशन में एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया और थाना प्रभारी गायत्री सोनी और कॉन्स्टेबल पवन मेहता की टीम ने इस चोरी का खुलासा किया। टीम में कई अन्य भी पुलिसकर्मियों ने सक्रिय भूमिका निभाई। रतलाम एसपी अमित कुमार ने सनसनी चोरी की वारदात को सुलझाने पर टीम की सराहना करते हुए पुरस्कृत करने की घोषणा के साथ शहरवासियों से अपील की है कि वे अपने घरों में काम करने वाले Maid और House Helper का Police Verification जरूर करवाएं।


