
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम में विजयादशमी के पावन पर्व पर स्वर्ण आभूषण निर्माता एवं विक्रेता डीपी ज्वैलर्स (Dp Jewellers) द्वारा जारी विज्ञापन में श्री रामचरित मानस की चौपाई को तोड़-मरोड़कर प्रकाशित करने का मामला तूल पकड़ चुका है। इसको लेकर मध्यप्रदेश परशुराम कल्याण बोर्ड की रतलाम नगर (Ratlam City) इकाई ने कड़ी नाराजगी जताते हुए डीपी ज्वैलर्स (Dp Jewellers) संचालक से माफी की मांग की है। साथ ही बोर्ड ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में संबंधित जिम्मेदारों के विरुद्ध एफआईआर (FIR) दर्ज कराने का ऐलान किया है।
रतलाम नगर (Ratlam City) अध्यक्ष सुनील दुबे और सचिव चेतन्य शर्मा ने बताया कि डीपी ज्वैलर्स (Dp Jewellers) ने अपने व्यापारिक हित के लिए तुलसीदास रचित श्रीरामचरितमानस की चौपाई के एक हिस्से में बदलाव कर विज्ञापन प्रकाशित किया। यह प्रकाशन विजयादशमी जैसे पावन पर्व पर किया गया, जब देशभर में भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना होती है। बोर्ड पदाधिकारियों ने कहा कि इससे सनातन धर्मावलंबियों की भावनाएँ आहत हुई हैं और लगातार शिकायतें मिल रही हैं।
धार्मिक प्रतीकों का दुरुपयोग अस्वीकार्य
बोर्ड पदाधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि भगवान श्रीराम सनातन समाज के आराध्य हैं और श्रीरामचरितमानस सभी के लिए पूजनीय धर्मग्रंथ है। किसी भी चौपाई, श्लोक, दोहे या धार्मिक प्रतीक के साथ छेड़छाड़ कर उसे निजी व्यवसायिक लाभ के लिए (Dp Jewellers) इस्तेमाल करना निंदनीय है। संस्थान को तत्काल संपूर्ण सनातन समाज से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए, अन्यथा कानूनी कार्रवाई अपरिहार्य होगी।
कारोबार बढ़े, भावनाएँ आहत न हों
पदाधिकारियों का कहना है कि रतलाम (Ratlam) की पहचान देशभर में सोने की शुद्धता और व्यापारिक ईमानदारी के लिए है। यह विश्वास स्थानीय व्यापारियों की वर्षों की निष्ठा और वचनबद्धता से बना है। परंतु धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाकर कारोबार बढ़ाने की कोशिश को बोर्ड किसी भी कीमत पर स्वीकार और बर्दाश्त नहीं करेगा। ऐसे कृत्य पर सख्त आपत्ति और कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में कोई और संस्था इस तरह का प्रयास न करे।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


