
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश के रतलाम में सिंधी समाज के एक व्हाट्सएप ग्रुप में समाज के वरिष्ठ सदस्य सुरेश खत्री (65 वर्ष) निवासी कस्तूरबा नगर के साथ अभद्र भाषा में बात करने और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर मामला सामने आया है। इस संबंध में सिंधी समाज के बुजुर्ग सुरेश खत्री ने रतलाम एसपी (SP) अमित कुमार को एक लिखित शिकायत के साथ प्रमाण पेश कर समाज के अध्यक्ष राधाकिशन सतवानी और उनके बेटे गौरव सतवानी के खिलाफ ठोस कानूनी कार्रवाई की मांग की है।


सिंधी समाज के बुजुर्ग सुरेश खत्री ने शिकायत में बताया कि सिंधी समाज के व्हाट्सएप ग्रुप में समाज के अध्यक्ष राधाकिशन सतवानी (निवासी देवरा देव नारायण नगर) और उनके पुत्र गौरव सतवानी ने मिलकर उनके साथ अपशब्दों का प्रयोग करते हुए अभद्रतापूर्ण व्यवहार किया। शिकायतकर्ता के अनुसार 6 अक्टूबर 2025 को उन्हें दोबारा धमकाया गया था। इससे पहले भी वर्ष 2023 में इसी प्रकार की घटना घट चुकी है, जिसकी शिकायत समाज के सदस्य कमल गुरनानी ने क्षेत्रीय पुलिस थाने में की थी। शिकायतकर्ता सुरेश खत्री ने रतलाम एसपी ( SP ) अमित कुमार से निवेदन किया है कि इस गंभीर मामले की उचित जांच कर दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।



कहा गया चैट में, तुम्हारी मुंडी होगी अगली
शिकायतकर्ता खत्री ने बताया कि समाज के अध्यक्ष राधाकिशन सतवानी ने उन्हें धमकाते हुए कहा कि “तीन-चार मुंडियाँ लटका रखी हैं, पांचवीं तुम्हारी होगी। साथ ही उनके बेटे गौरव सतवानी ने भी कथित तौर पर कहा कि जहां बताओ, वहीं आकर निपटा देंगे। इन धमकियों से बुजुर्ग और उनके परिवार को जान का खतरा महसूस हो रहा है। शिकायतकर्ता ने व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट की प्रति आवेदन के साथ संलग्न की है।



पूर्व में भी रहा आरोपियों का आपराधिक इतिहास
आवेदन में यह भी उल्लेख किया गया है कि जिन पिता-पुत्र द्वारा उन्हें डराया और धमकाया जा रहा हैं उनके खिलाफ पूर्व में अपराधिक रिकॉर्ड रहा है और ये समाज के अन्य सदस्यों को भी डराने-धमकाने का कार्य करते रहे हैं। प्रार्थी ने कहा कि यदि उनके या उनके परिवार के साथ कोई अप्रिय घटना घटती है, तो इसकी पूर्ण जिम्मेदारी राधाकिशन सतवानी व गौरव सतवानी की होगी।

Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


