रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार ने कहर बरपाया है। रविवार रात दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर भूतेड़ा टोल के पास एक दर्दनाक हादसे में 75 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब झालावाड़ (राजस्थान) से सगाई समारोह में शामिल होकर लौट रहा परिवार एक मारुति वैन में सवार था। पीछे से तेज गति में आ रही कार ने वैन को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वाहन तीन पलटियां खा गया।

जावरा औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस अनुसार हादसे में मेहमूदी बी (75) पत्नी शरीफ खां, निवासी बड़ोद, जिला आगर मालवा, की मौके पर ही मौत हो गई। वैन (आरजे 28 यूर 1620) में सवार अन्य छह लोग घायल हो गए, जिन्हें तत्काल 108 एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज रतलाम रेफर किया गया। वैन में सवार घायल व्यक्तियों की पहचान इस प्रकार है। हीना (30) पति आरिफ, शाहीन (32) पति वसीम, आरिफ (34) पिता रशीद तीनों निवासी भानपुरा ( जिला मंदसौर ), सलीना (22) पति अब्दुल अलीम निवासी भवानी मंडी, यास्मीन (35) पति इरफान निवासी बड़ोद और लतीफ (55) पिता अजीज अली, निवासी झालावाड़ शामिल है।

सगाई से लौट रहा था परिवार
जानकारी के अनुसार झालावाड़ निवासी अरबाज अली पिता लतीफ अली की सगाई रविवार को रतलाम के एक निजी होटल में हुई थी। समारोह में शामिल होने परिवार तीन गाड़ियों से रतलाम आया था। वापसी के दौरान जावरा के पास भूतेड़ा टोल नाके के समीप हादसा हुआ।
टक्कर के बाद जाम, कार सवार सुरक्षित
कार (एमएच 02 जीबी 9696) वैन को टक्कर मारने के बाद वहीं जाम हो गई। हादसे के बाद दोनों वाहनों को टोल नाके पर खड़ा किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कार में सवार लोगों को कोई चोट नहीं आई है।
एक्सप्रेस-वे पर हादसों की बढ़ती रफ्तार
बीते कुछ दिनों में रतलाम जिले में फोरलेन और एक्सप्रेस-वे पर हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है। दो दिन पहले फोरलेन पर नामली के समीप हुए एक अन्य हादसे में दंपती की मौत हो चुकी है। अब 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर यह दूसरी बड़ी दुर्घटना ने फिर से सुरक्षा इंतज़ामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।