– अंधे मोड़ पर हुई जोरदार भिड़ंत, एम्बुलेंस से पहुंचाए गए अस्पताल
सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम-बांसवाड़ा मार्ग स्थित आरटीओ बेरियर के मोड़ पर मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तूफान वाहन और स्विफ्ट कार की आमने-सामने टक्कर में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तुरंत सैलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तूफान वाहन सरवन से सैलाना की ओर आ रही थी, जबकि स्विफ्ट कार रतलाम से बांसवाड़ा जा रही थी। आरटीओ बेरियर के आगे अंधे मोड़ पर दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के आगे के हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सैलाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया।
घायलों की पहचान
1) तूफान वाहन में सवार घायल :
रामचंद्र पिता वागजी, बालेश्वर पिता कालू, वीरसिंह पिता भोगजी (निवासी बखतपूरा)
2) स्विफ्ट कार में सवार घायल :
शब्बीर पिता अब्बास, ओजेफा पिता अनवर, राशिदा पति अनवर, अनवर पिता अब्बास (सभी निवासी इंदौर)
इलाके में अफरा-तफरी का माहौल
हादसे के बाद कुछ समय तक मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य में मदद की। हादसे की खबर फैलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए।


