रतलाम/सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में नकली पुलिस बनकर बुजुर्गों के आभूषण ठगने वाली वारदातों का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जिले में लगातार हो रही वारदातों में भोपाल की ईरानी गैंग के शातिर बदमाशों ने अंजाम दिया है। भोपाल में पुलिस टीम को चकमा देकर गैंग के दोनों शातिर आरोपी आभूषण फेंककर भाग गए हैं, जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि शातिर बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद जिले में इस तरह की अन्य वारदातों का जल्द खुलासा हो सकता है।

बता दें कि 22 अक्टूबर 2025 को सुशील शर्मा नामक व्यक्ति ने सैलाना थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सुबह 9 बजे वे शंकर मंदिर, गोविंद कुंड (मोहल्ला जुनावास) दर्शन के लिए गए थे। मंदिर से लौटते समय रुद्र पेट्रोल पंप के पास दो अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। दोनों ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए पहचान पत्र दिखाए और चेकिंग के बहाने सुशील शर्मा के गले की सोने की चैन व हाथ की अंगूठी उतरवाई। आरोपियों ने जांच के नाम पर उन्हें कागज की पुड़िया में रखने का झांसा दिया और बदले में नकली चैन-अंगूठी वाली दूसरी पुड़िया पकड़ा दी। फरियादी ने जब पुड़िया खोली तो उसमें नकली आभूषण निकले। ठग लगभग 3 तोला सोना लेकर फरार हो गए थे।
CCTV कैमरों से मिला टीम को सुराग
वारदात की गंभीरता को देखते हुए रतलाम एसपी अमित कुमार ने विशेष टीम गठित करने के निर्देश दिए। एएसपी राकेश खाखा और सैलाना एसडीओपी नीलम बघेल ने थाना प्रभारी पिंकी अजनार और इंस्पेक्टर सुरेंद्र गडरिया के नेतृत्व में टीम बनाई।टीम ने वारदात स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और पेट्रोल पंपों के कैमरों में दो संदिग्धों को मोटरसाइकिल से जाते हुए देखा। जांच में पता चला कि आरोपी जावरा से हुसैन टेकरी मार्ग की ओर भागे थे। पुलिस टीम पीछा करते हुए भोपाल पहुंची तो बदमाशों ने MP-04-YD-2092 नंबर की मोटरसाइकिल से भागने की कोशिश की और रास्ते में एक पुड़िया फेंक दी। पुलिस ने पुड़िया खोलकर जांच की तो उसमें सोने की चैन और अंगूठी मिली। फरियादी को बुलाकर पहचान कराई गई, जिसने आभूषणों की पुष्टि की। पुलिस ने आभूषण जब्त कर पंचनामा तैयार किया।
वाहन और फरार आरोपी की जानकारी
वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल MP-04-YD-2092 का मालिक सईद पिता रईस खान निवासी कोहेफीजा, नशेमन गार्डन, भोपाल पाया गया। वाहन मालिक और शातिर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक अतिरिक्त पुलिस टीम भोपाल रवाना की गई है।


