रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। विश्व पोलियो दिवस के अवसर पर बाल चिकित्सालय में रोटरी क्लब ऑफ रतलाम डायमंड एवं रोटरी क्लब प्लैटिनम के संयुक्त तत्वाधान में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यकारी सिविल सर्जन डॉ. एपी सिंह, बाल चिकित्सालय प्रभारी डॉ. आरसी डामोर, डॉ. मौलाश्री पंड्या और डॉ. पूजा खराड़ी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अतिथियों का स्वागत रोटरी क्लब अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, डॉ. गीता दुबे और अमित नागर ने किया। जानकारी देते हुए अश्विनी शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष 24 अक्टूबर को विश्व पोलियो दिवस मनाया जाता है। यह दिवस पोलियो वैक्सीन के आविष्कारक डॉ. जोनास साल्क के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, जिन्होंने मानवता को पोलियो जैसी घातक बीमारी से बचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
पोलियो मुक्त विश्व की दिशा में रोटरी का योगदान
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. एपी सिंह ने कहा कि रोटरी इंटरनेशनल ने विश्व को पोलियो मुक्त कराने में अमूल्य भूमिका निभाई है। इसी सामूहिक प्रयास का परिणाम है कि आज अधिकांश देशों में पोलियो पर सफलतापूर्वक नियंत्रण पाया जा चुका है। इस अवसर पर रोटरी क्लब रतलाम द्वारा जनजागरूकता के लिए पोस्टर का विमोचन भी किया गया।
सामाजिक सहभागिता से संभव है रोग नियंत्रण
कार्यक्रम को आगे संबोधित करते हुए डॉ. आरसी डामोर ने कहा कि शासन और सामाजिक संस्थाओं के संयुक्त प्रयासों से ही इस प्रकार की बीमारियों पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए प्रचार सामग्री और जनजागरूकता अभियानों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
ग्रामीण क्षेत्रों में सघन अभियान की तैयारी
डॉ. गीता दुबे ने बताया कि शीघ्र ही ग्रामीण इलाकों में पोलियो उन्मूलन हेतु सघन अभियान चलाया जाएगा, ताकि किसी भी बच्चे को इस बीमारी से प्रभावित होने से बचाया जा सके। कार्यक्रम में अमित नागर, राहुल श्रीवास्तव, संजय डोशी, निखिल मिश्रा, उत्सव दुबे, और देव सिसोदिया सहित अनेक रोटेरियन एवं आमजन उपस्थित रहे।


