21.8 C
Ratlām

रतलाम में ड्रग्स सप्लाई का बड़ा जाल : 20 लाख की एमडी ड्रग्स केस में चार्जशीट दाखिल, 6 माह बाद भी चार आरोपी फरार

- हाईप्रोफाइल लोगों को ड्रग्स की लत लगाने वाली कुख्यात गैंग में शामिल 11 आरोपी चार्जशीट में नामजद

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश के रतलाम जिला मुख्यालय में हाईप्रोफाइल लोगों को ड्रग्स के दलदल में फंसाने वाली कुख्यात गैंग में शामिल 11 आरोपियों के खिलाफ भले ही पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट (चालान) पेश कर दिया हो, लेकिन गैंग में शामिल 4 आरोपी अभी भी फरार हैं। फरार आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं होना कई सवाल खड़े कर रही है। इन फरार आरोपियों में दलोदा का कुख्यात ड्रग्स सप्लायर के अलावा ऐसे नाम शामिल हैं, जो ड्रग्स हाईप्रोफाइल लोगों तक पहुंचाने का काम करते थे। वर्तमान में चारों फरार आरोपी पुलिस की आंखों में धूल झोंककर पैसों के रसूख पर फरारी काटने के साथ कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए हाथ पैर मार रहे हैं।

बता दें कि 5 मई 2025 की दरमियानी रात पुलिस ने जावरा में पटेल होटल के सामने महू-नीमच फोरलेन रोड से रतलाम के ट्रांसपोर्ट व्यापारी कमलेश जैन (51) पिता पूनमचंद्र जैन निवासी शास्त्री नगर (रतलाम) व साबीर खान (27) पिता मेहमूद खान पठान निवासी डाट की पुल (रतलाम) को 20 लाख रुपये कीमत की 200 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था। रतलाम शहर में हाई प्रोफाइल महिलाओं, युवतियों सहित युवकों को ड्रग्स सप्लाई करने में माहिर गैंग का खुलासा इन दोनों गिरफ्तार आरोपियों ने रिमांड के दौरान किया था। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों कमलेश जैन और साबीर खान ने उक्त एमडी ड्रग्स सुनील सूर्या (38) पिता इंदरमल जैन निवासी शास्त्री नगर (रतलाम) के लिए मंदसौर जिले के दलोदा मगरा निवासी एजाज उर्फ बाबा पिता आबीद खान से खरीदकर लाना बताया था। रिमांड के दौरान आरोपियों ने कबूला था कि उक्त गैंग रतलाम शहर में हाईप्रोफाइल लोगों को ड्रग्स सप्लाई करती है। इस गैंग में अक्षय पिता सुनील चपड़ौद निवासी चांदनी चौक, आशीष पिता सुशील कुमार सोनी निवासी धनजीबाई का नौहरा, रितेश नाथ पिता विक्रम नाथ निवासी शुभम परिसर, अश्करण उर्फ आशु (30) पिता भरत पांचाल निवासी डोंगरे नगर, सुशांत राज पुरोहित उर्फ डॉ. मोनू (44) पिता राजेंद्र सिंह पुरोहित निवासी महेश नगर, सुरेंद्र सिंह (49) पिता कालू सिंह चौहान निवासी राजस्व कॉलोनी, अजय बरगुंडा (32) पिता जगदीश वर्मा निवासी हाट की चौकी (सभी निवासी रतलाम)  प्रमुख रूप से शामिल हैं। जावरा शहर पुलिस ने ड्रग्स सप्लाई गैंग में शामिल कुल 11 नामजद आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में एफआईआर दर्ज की थी। जिसकी चार्जशीट में अब तक 4 फरार आरोपियों का उल्लेख्य करते हुए जावरा न्यायालय में पिछले दिनों सबमिट की गई है।  

मास्टमाइंड सूर्या उदयपुर से हुआ था गिरफ्तार

ड्रग्स सप्लाई गैंग का मास्टमाइंड सुनील जैन उर्फ सूर्या 23 जून 2025 की रात राजस्थान के उदयपुर से गिरफ्तार हुआ था। सूर्या उक्त प्रकरण सामने आने के बाद करीब डेढ़ माह तक फरार चला था। इसके खिलाफ पूर्व में 43 आपराधिक केस दर्ज हैं। मास्टमाइंड सूर्या की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को जानकारी मिली थी कि यह गैंग रतलाम शहर के स्कूल, कॉलेज स्टूडेंट के अलावा हाई प्रोफाइल वर्ग की महिलाओं, युवतियों सहित युवकों को ड्रग्स बेचने का काम करती है। इसमें गैंग में कुछ ऐसे संभ्रांत परिवार और व्यापारी वर्ग के युवा भी शामिल हैं जो युवाओं को आसानी से ड्रग्स पहुंचाकर गैंग के लिए काम करते हैं।

फरारी में शामिल यह प्रमुख आरोपी

1 – अक्षय पिता सुनील चपड़ौद निवासी चांदनी चौक (रतलाम)

2 – आशीष पिता सुशील कुमार सोनी निवासी धनजी बाई का नौहरा (रतलाम)

3 – एजाज उर्फ बाबा पिता आबीद खान निवासी दलौदा मगरा ( मंदसौर)

4 – रितेश नाथ पिता विक्रम नाथ निवासी शुभम परिसर (रतलाम)

यह आरोपी अब तक हो चुके गिरफ्तार

1 – कमलेश जैन पिता पूनमचंद्र जैन निवासी शास्त्री नगर (रतलाम)

2 – साबीर खान पिता मेहमूद खान पठान निवासी डाट की पुल (रतलाम)

3 – सुनील उर्फ सूर्या पिता इंदरमल जैन निवासी शास्त्री नगर (रतलाम)

4 – अश्करण उर्फ आशु पिता भरत पांचाल निवासी डोंगरे नगर (रतलाम)

5 – सुशांत राज उर्फ डॉ. मोनू पिता राजेंद्र सिंह पुरोहित निवासी महेश नगर (रतलाम)

6 – सुरेंद्र सिंह पिता कालू सिंह चौहान निवासी राजस्व कॉलोनी (रतलाम)

7 – अजय बरगुंडा पिता जगदीश वर्मा निवासी हाट की चौकी (रतलाम)

जल्द करेंगे शेष आरोपियों को गिरफ्तार

जावरा शहर थाने पर अभी ट्रांसफर होकर आया हूं। अभी मैं अवकाश पर हूं। आपके द्वारा बताए अनुसार उक्त प्रकरण में चार आरोपी फरार हैं तो जल्द उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। इसके लिए हम जल्द से जल्द प्रयास करेंगे। – दीपक मंडलोई, टीआई- जावरा शहर थाना (रतलाम) 

https://www.kamakshiweb.com/
Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page