रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। शहर की पूनम विहार कॉलोनी में बच्चों के खेलने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट और जान से मारने की धमकी तक पहुंच गया। घटना में बच्चों के पिता को चोटें आईं और वह घायल हो गए। औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार पूनम विहार कॉलोनी निवासी गिरीश पिता नानकराम भंभानी अपने दो बेटों हर्ष (14) और गर्विश भंभानी (9) को लेकर कॉलोनी के बगीचे में खेलने गए थे। इसी दौरान वहां आरोपी शुभम सारस्वत के पिता अपने घर के सामने बैठे थे और बगीचे में स्टम्प लगाने की जगह पर आकर बैठ गए। इस पर गिरीश ने अपने बच्चों को खेलने से मना कर दिया। इसी बात पर आरोपी शुभम सारस्वत के पिता ने कहा कि खेलने की कोई जगह नहीं है, अपने घर के सामने जाकर खेलो। इस पर विवाद बढ़ गया। कुछ देर बाद मौके पर आरोपी शुभम सारस्वत पहुंचा और विवाद करने लगा। जब उसे ऐसा करने से रोका तो उसने बच्चों के पिता गिरीश पर स्टम्प से हमला कर दिया। जिससे उन्हें दाढ़ी के नीचे और गर्दन के पीछे चोट लगी और खून निकलने लगा। घटना के दौरान पीड़ित की पत्नी कनक ने बीच-बचाव कर पति गिरीश को बचाया। आरोपी शुभम सारस्वत ने धमकी दी कि आज तो बच गया, लेकिन अगर दोबारा बच्चों को बगीचे में खेलने लाया तो जान से खत्म कर देंगे। पीड़ित गिरीश घटना के बाद परिवार सहित थाने पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मामले में आरोपी शुभम सारस्वत के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।


