रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम जिले की जावरा पुलिस ने चोरी का षड्यंत्र रचते राजस्थान के झालावाड़ के कंजर गैंग के दो बदमाशों को पकड़ा है। इन बदमाशों से 13 चोरियों का खुलासा हुआ है। जिसमें बाइक व पशु चोरी की वारदाते प्रमुख रूप से शामिल है। बदमाशों को पकड़ने में थाना जावरा शहर एवं थाना बरखेड़ा पुलिस टीम की कार्रवाई कर पुराने अपराधों का खुलासा करने पर एसपी अमित कुमार ने पुलिस टीम को बधाई दी। साथ ही पुरूस्कृत करने की घोषणा की।
एएसपी ग्रामीण विवेककुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि कंजर गिरोह के बदमाश जावरा शहर में चोरी का षड्यंत्र रच रहे है। सूचना पर थाना जावरा शहर पुलिस टीम बनाकर घेराबंदी कर दो आरोपियों को पकड़ा। पूछताछ में आरोपी राजू लाल कंजर (25) पिता जसवंत मेघवाल निवासी सोमचढ़ी थाना उन्हेल जिला झालावाड़ ने बताया कि वह अपने साथी चंद्रपाल कंजर (26) निवासी ग्राम टोकड़ा, थाना उन्हेल, जिला झालावाड़ (राजस्थान) के साथ चोरी करने के उद्देश्य से जावरा आया था। पुलिस के अनुसार आरोपी आदतन अपराधी हैं जो राजस्थान व मध्यप्रदेश की सीमा क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं। इनके खिलाफ पूर्व से जिला रतलाम, मंदसौर तथा झालावाड़ में केस दर्ज है।

80 हजार में बेचे थे चोरी के मवेशी
एएसपी कुमार ने बताया आरोपी ने स्वीकार किया कि लगभग 20-25 दिन पूर्व दोनों ने ग्राम कराड़िया से एक भैंस, दो पाड़ियां एवं एक बछड़ा चोरी किया था। जिन्हें देवगढ़ के जंगल में छुपाकर रखा था। उक्त पशु ₹80,000 में बेचे। जिसमें ₹35,000 राजू लाल ने अपने पास रखे। ₹45,000 चंद्रपाल को दिए। आरोपी ने बताया कि ₹40,000 की राशि उसने ग्राम राजल व खजूरी देवड़ा के बीच रोड किनारे शनि व सगस बाबजी मंदिर के पास पड़ी ईटो में छिपा रखी है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पूर्व में कई चोरी की घटनाओं में शामिल होना स्वीकार किया है।
जिले की इन चोरियों में रहे शामिल
ग्राम मावता से मोटरसाइकिल चोरी। (5-6 माह पूर्व), ग्राम तालीदाना से बाइक चोरी (1.5 वर्ष पूर्व), ग्राम बागिया, ग्राम रानीगांव, ग्राम भाटखेड़ा चिकलाना, ग्राम गोठड़ा रोड से, ग्राम मायाखेडा, ग्राम आलमपुर ठिकरिया से बाइक चोरी की वारदात को स्वीकारा है। इसके अलावा ग्राम लोहारी (जावरा) से पवन चक्की के तार व ग्राम छाया से ट्यूबवेल की केबल चोरी करना भी कबूला है। साथ ही ग्राम इस्लामपुर से 4 बकरियां, ग्राम बगला चौराहा से ट्रक से बकरे-बकरियां व ग्राम कराड़िया से पशु चोरी करना स्वीकारा है।


