15.3 C
Ratlām

Ratlam News : रतलाम में Bjp का पूर्व पदाधिकारी और साथी का रिमांड खत्म, कोर्ट ने भेजा जेल

- पुलिस  अब जुटी जावरा में एमडी देने वाले सप्लायर अजहर की तलाश में  

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। एमडी के साथ पकड़ाए रतलाम (Ratlam) जिला भाजपा (Bjp) अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष इमरान हुसैन उर्फ इमरान सुपर व उसके साथी को जेल भेज दिया है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि पीने के लिए एमडी जावरा (Jaora) से लेकर आए थे। जावरा (Jaora) में उन्होंने अजहर पिता वहीद खान निवासी केलूखेड़ी थाना बस्खेड़ाकलां से एमडी खरीदी थी। पुलिस (police) ने अजहर के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। खास बात यह है कि शातिर आरोपी इमरान हुसैन उर्फ इमरान सुपर भाजपा का पदाधिकारी रह चुका है। इसके खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

IMG 20251103 WA0030

रतलाम (Ratlam) स्टेशन रोड थाना एसआई विजय बामनिया ने बताया कि आरोपी अजहर की तलाश में पुलिस (police) ने उसके गांव केलूखेड़ी से लेकर आसपास के जिलों में भी दबिश दी है लेकिन वह अब तक पुलिस (police) के हाथ नहीं लगा है। प्रतापनगर क्षेत्र में भी पुलिस (police) टीम नजर रख रही है। क्षेत्र में देर रात को घूमने वालों से पूछताछ कर रहे हैं।

3.71 ग्राम एमडी के साथ गिरफ्तार किया था 

3 नवंबर 2025 को रतलाम (Ratlam) के प्रतापनगर तिराहे पर कार से जा रहे कयामुद्दीन (48) पिता नसरुद्दीन खान निवासी वेदव्यास कॉलोनी और इमरान उर्फ इमरान सुपर (36) पिता मेहमूद हुसैन निवासी शहर सराय को गिरफ्तार किया था। इनके पास से 3.71 ग्राम एमडी मिली थी। जिसकी कीमत 4 हजार रुपए है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस इन्हें प्रताप नगर क्षेत्र में सम्यक रेसीडेंसी स्थित दोनों के फ्लैट पर लेकर गई थी। वहां से इनकी आईडी और गाड़ी के दस्तावेज जब्त किए थे।

तस्करी का नया रास्ता बना एक्सप्रेस-वे 

रतलाम (Ratlam) के पास से से गुजरने वाला दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे तस्करी का नया रास्ता बन रहा है। पिछले महीने अक्टूबर में एक्सप्रेस-वे पर एक कार टकराई थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो कार में 2 लाख रुपए से ज्यादा की अवैध शराब भरी थी और बोतलों पर फॉर सेल इन हरियाणा लिखा था। 13 अक्टूबर 2025 को केंद्रीय नारकोटिक्स विभाग ने मंदसौर जिले के गरोठ के पास एक्सप्रेस-वे पर बरड़िया अमरा के पास से 1500 किलो डोडा चूरा पकड़ा था। पुलिस (police) को अब एक्सप्रेस-वे को तस्करी का रास्ता बनने से रोकना होगा। इसके लिए लगातार चेकिंग जरूरी है। रतलाम एसपी (Ratlam Sp) अमित कुमार ने वंदेमातरम् न्यूज (Vandematram News) से चर्चा कर बताया कि एक्सप्रेस-वे के हमारे क्षेत्र के एंट्री पॉइंट पर चेकिंग की जा रही है। जावरा (Jaora) ने काम शुरू कर दिया है बाकी थानों को भी कहा है। चेकिंग में पूरी सख्ती बरती जाएगी। रतलाम (Ratlam) जिले में नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस साल 10 माह में 182 तस्करों से ढाई करोड़ से ज्यादा का नशा पकड़ा है। इसमें 2 किलो 192 ग्राम एमडी, 90 किलो 57 ग्राम ब्राउन शुगर, 7 किलो 282 ग्राम अफीम, 3 हजार 67 किलो 245 ग्राम डोडा चूरा और 39 किलो 312 ग्राम गांजा शामिल है।

Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com

Latest news

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!