18.3 C
Ratlām

Ratlam News : Sailana शादी समारोह में महिला का पर्स चोरी, लाखों के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ 

- गुजरात से सैलाना आई महिला हुई वारदात का शिकार, सीसीटीवी कैमरे नहीं होने से पुलिस जांच में मुश्किलें

सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश के रतलाम (Ratlam) जिले के सैलाना (sailana) स्थित सागर वाटिका में आयोजित विवाह समारोह के दौरान चोरी (Theft) की बड़ी वारदात हुई है। गुजरात से शादी में शामिल होने आई एक महिला का पर्स अज्ञात बदमाश चुरा (Theft) ले गए। पर्स में लाखों रुपये के कीमती सोने के आभूषण और नगदी रखी हुई थी। घटना के बाद पुलिस (Police) ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार सैलाना (sailana) के खाद, बीज और कृषि दवाई के व्यापारी महेंद्र मेहता के बेटे ऋषभ मेहता और उन्हेल निवासी ज्ञानचन्द्र जैन की पुत्री ईशा का विवाह समारोह गुरुवार को शहर के बस स्टैंड स्थित सागर वाटिका में आयोजित किया गया था। शाम को कार्यक्रम की शुरुआत महिला संगीत समारोह से हुई, जिसमें परिवारजनों और रिश्तेदारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसी दौरान एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित हो गई जिसने जश्न के माहौल को गम में बदल दिया।

गुजरात से आई अतिथि महिला का पर्स चोरी

विवाह में शामिल होने गुजरात (gujrat) के लिमखेड़ा की रहने वाली पलक जैन जो वर पक्ष से जुड़े गौरव मेहता की साली हैं, अपनी 13 वर्षीय पुत्री के साथ कार्यक्रम में पहुंची थीं। पलक जैन ने बताया कि समारोह शुरू होने से पहले शाम करीब साढ़े सात बजे वह अपनी बेटी के साथ सोफे पर बैठी थीं और पास में ही अपना पर्स रख दिया था। कुछ ही देर बाद जब उन्होंने पर्स उठाने के लिए देखा तो वह गायब मिला।

पर्स में थे सोने के जेवर और नगदी

घटना के तुरंत बाद पलक जैन ने अपने जीजा गौरव मेहता को पूरी जानकारी दी। गौरव ने बताया कि पर्स में सोने का एक कड़ा, कान के झुमके और करीब पांच हजार रुपये नगद रखे थे। चोरी गए जेवरात और नगदी की कुल अनुमानित कीमत लगभग तीन लाख रुपये बताई जा रही है। परिवारजन ने तत्काल ही आसपास तलाश की परंतु कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद गौरव मेहता ने पुलिस थाने (police station) पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई।

पुलिस ने शुरू की जांच, CCTV कैमरे बने बाधा

घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पिंकी आकाश ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि सागर वाटिका में सीसीटीवी (CCTV) कैमरे नहीं लगे हैं, जिससे चोर की पहचान में कठिनाई हो रही है। इसके अलावा कार्यक्रम की शुरुआत अभी हुई नहीं थी, इसलिए वीडियोग्राफर भी वहां मौजूद नहीं था, जिससे वीडियो साक्ष्य प्राप्त नहीं हो पाए हैं। फिर भी पुलिस (Police) आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ कर रही है और यह भी जांच की जा रही है कि क्या कोई बाहरी व्यक्ति या संदिग्ध व्यक्ति उस समय कार्यक्रम स्थल पर मौजूद था।

शादी की खुशियों में खलल, परिवार सदमे में

अचानक हुई इस चोरी की घटना ने विवाह समारोह की रौनक को फीका कर दिया। जहां कुछ समय पहले तक महिलाएं संगीत की धुनों पर झूम रही थीं, वहीं घटना के बाद परिवारजनों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। महिला मेहमानों में भी दहशत का माहौल था कि कार्यक्रम स्थल पर इस तरह की चोरी कैसे हो सकती है जबकि सभी परिचित लोग ही मौजूद थे।

पुलिस की अपील आयोजक रखें सुरक्षा के इंतज़ाम

थाना प्रभारी पिंकी आकाश ने बताया कि मामले में पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि इस तरह के बड़े कार्यक्रमों में आयोजकों को सीसीटीवी (CCTV) कैमरे और सुरक्षाकर्मी अनिवार्य रूप से रखने चाहिए, ताकि ऐसे अपराधों को रोका जा सके या अपराधियों की पहचान में आसानी हो सके।

समारोहों में चोरी की घटनाएं चिंता का विषय

रतलाम (Ratlam) जिले में पिछले वर्ष भी शादी समारोह में इस तरह की वारदात ने सनसनी फैलाई थी। हाल में देव उठनी ग्यारस के बस से विवाह समारोह के आयोजन शुरू होने के साथ ही विवाह समारोह स्थलों पर बदमाशों की नजरें जम गई गई हैं। सैलाना और आसपास के इलाकों में पिछले कुछ महीनों में विवाह या धार्मिक आयोजनों के दौरान चोरी की कई छोटी-बड़ी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि भीड़-भाड़ वाले आयोजनों में जेवर और नकदी खुले रूप में रखना अपराधियों को मौका प्रदान करता है। पुलिस (Police) का कहना है कि लोगों को सतर्क रहना चाहिए और अपनी कीमती वस्तुओं को हर समय निगरानी में रखना चाहिए।

स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया

घटना की जानकारी मिलते ही नगर के व्यापारिक और सामाजिक संगठनों ने पुलिस से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। सागर वाटिका के आसपास के दुकानदारों का कहना है कि विवाह स्थलों पर स्थायी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। वहीं, मेहता परिवार ने भी आशा जताई है कि पुलिस जल्द ही चोरी का खुलासा कर अपराधी को पकड़ने में सफल होगी।

जांच जारी, पुलिस को सुराग की तलाश

फिलहाल पुलिस ने आसपास के इलाकों में लगे Cctv कैमरों की फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। थाना प्रभारी पिंकी आकाश का कहना है कि जल्द ही कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिलने की उम्मीद है। उन्होंने जनता से अपील की है कि यदि किसी ने उस शाम सागर वाटिका के आसपास किसी संदिग्ध व्यक्ति को देखा हो, तो तुरंत पुलिस (police) को सूचना दें।

Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com

Latest news

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!