रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम (Ratlam) में शुक्रवार को महू-नीमच फोरलेन के धराड़ स्थित कॉलेज इवेंट के दौरान एक छात्रा और सहपाठी के विवाद के दौरान छेड़छाड़ की घटना हुई है। सूचना पर हिन्दू संगठन भी कॉलेज पहुंचा और विवाद गरमा गया। छात्रा ने रतलाम (Ratlam) स्टेशन रोड थाने पहुंचकर आरोपी छात्र तौफीक पिता कादिर मंसूरी निवासी जवाहर नगर के खिलाफ छेड़छाड़ सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करवाया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है।

पुलिस के अनुसार महू-नीमच फोरलेन के धराड़ स्थित प्राइवेट कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी सेकंड ईयर की एक छात्रा ने आरोपी सहपाठी तौफीक मंसूरी पर अभद्र गलियां देने और हाथ पकड़कर छेड़छाड़ करने तथा धमकी देने के आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता छात्रा ने बताया कि 14 नवंबर 2025 को करीब 11.30 बजे कॉलेज के कार्यक्रम में विभिन्न छात्रों द्वारा दुकानें लगाई गई थीं। इसी दौरान उसकी दुकान के पास आरोपी छात्र तौफीक मंसूरी की भी एक दुकान लगी हुई थी। घटना के संबंध में छात्रा की टीम के लीडर हर्ष वर्धन ने तौफीक को कहा कि आसपास घूम रहा कुत्ता उसकी वस्तुओं को नुकसान पहुंचा सकता है। इसी बात को लेकर तौफीक मंसूरी कथित नाराज़ हो गया और छात्रा व उसकी टीम के सदस्यों को माँ-बहन की गालियाँ देने लगा। शिकायत के अनुसार, जब छात्रा ने उसे अभद्र भाषा का उपयोग बंद करने के लिए कहा तो वह उसके पास आया और बुरी नीयत से उसका दाहिना हाथ पकड़ लिया। छात्रा ने हाथ छुड़ाया और उसके साथी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद तौफीक मंसूरी ने छात्रा को धमकियां देते हुए कहा कि वह उसे फोड़ देगा।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद छात्रा अपनी टीम के साथ थाने पहुंची और पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने रिपोर्ट के बाद प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। कॉलेज प्रशासन ने बताया कि उन्हें भी घटना की जानकारी मिली है और आंतरिक स्तर पर मामले की पड़ताल की जा रही है। पुलिस जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


