18 C
Ratlām

Ratlam : राॅयल काॅलेज में Jio द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कार्यशाला 

- स्टूडेंट ने गूगल जैमिनी एआई 3 मॉडल पर सीखी काम की बेहतरी 

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम (Ratlam) के बेहतरीन शिक्षण संस्थान राॅयल काॅलेज (Royal College) के कम्प्यूटर विभाग द्वारा बीसीए एवं बीएससी कम्प्यूटर साइंस के विद्यार्थियों के लिए स्किल डवलपमेंट के उद्देश्य से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर एक विशेष कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में विद्यार्थियों को गूगल जैमिनी एआई (AI) 3 मॉडल पर प्रायोगिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया।

कार्यशाला में Jio रतलाम (Ratlam) जोनल हेड निरज जैन और रतलाम (Ratlam) ब्रांच हेड सचिन वर्मा ने विद्यार्थियों को जैमिनी एआई (AI) 3 मॉडल की तकनीकी विशेषताओं और उसके उपयोगों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जैमिनी एआई 3 की मदद से अकादमिक विषयों की गहराई को समझ सकते हैं।रिसर्च और प्रोजेक्ट वर्क में सहायता ले सकते हैं और बेहतर कोडिंग सीख सकते हैं। डिजाइनिंग और बग फिक्सिंग में भी सुधार कर सकते हैं। विस्तारपूर्वक समझाते हुए उन्होंने बताया कि गूगल जैमिनी 3 में अत्यधिक बेहतर तर्क क्षमता, मल्टीमॉडल इंटेलिजेंस सहित कई उन्नत फीचर्स शामिल हैं, जो विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होंगे।

विभागों के प्राध्यापक व विद्यार्थी रहे उपस्थित

कार्यशाला में रतलाम (Ratlam) के शिक्षण संस्थान राॅयल काॅलेज (Royal College) कम्प्यूटर साइंस विभाग की एचओडी प्रो. दीपिका कुमावत तथा लाइफ साइंस विभाग के एचओडी प्रो. कपिल केरोल सहित प्राध्यापकगण प्रो. आंचल नागल, प्रो. निर्मल जाधव, प्रो. कृष्णकांत, प्रो. श्रद्धारानी परमार, प्रो. साईप्रिया कुमावत और प्रो. गजराज सिंह राठौर उपस्थित रहे। कॉलेज के अनेक विद्यार्थी भी इस तकनीकी कार्यशाला में शामिल हुए।

कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) क्या है?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) एक परिवर्तनकारी तकनीक है जो मशीनों को इंसानों जैसे समस्या-समाधान कार्य करने में सक्षम बनाती है। छवियों को पहचानने और रचनात्मक सामग्री तैयार करने से लेकर डेटा-आधारित भविष्यवाणियाँ करने तक, एआई व्यवसायों को बड़े पैमाने पर बेहतर निर्णय लेने में सक्षम बनाता है।आज के डिजिटल परिदृश्य में, संगठन सेंसर, उपयोगकर्ता इंटरैक्शन और सिस्टम लॉग से भारी मात्रा में डेटा उत्पन्न करते हैं। एआई इस डेटा का उपयोग संचालन को सुव्यवस्थित करने के लिए करता है—ग्राहक सहायता को स्वचालित करना, मार्केटिंग रणनीतियों को बेहतर बनाना, और उन्नत विश्लेषण के माध्यम से कार्रवाई योग्य अंतर्दृष्टि प्रदान करना।

Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com

Latest news

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page