
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। क्लास में रील बनाने पर छात्र को रस्टीकेट करने की धमकी देने और 47 बार सॉरी बोलने पर भी नहीं मानने वाली बोधि इंटरनेशनल स्कूल ( Bodhi International School ) की प्रिंसिपल डॉली चौहान को सस्पेंड कर दिया है। प्रिंसिपल डॉली चौहान ( Principal Dolly Chauhan ) के नहीं सुनने पर 13 साल का छात्र स्कूल की तीसरी मंजिल से कूद गया था और गंभीर घायल हो गया था। इस मामले की चल रही जांच के पूरी होने तक प्रिंसिपल को बोधि इंटरनेशनल स्कूल ( Bodhi International School ) स्कूल संचालक विवेक पितलिया ने सस्पेंड तब किया, जब उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज हुई।
बता दें कि बोधि इंटरनेशनल स्कूल ( Bodhi International School ) में क्लास में रील बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने पर 28 नवंबर को प्रिंसिपल डॉली चौहान ( Principal Dolly Chauhan ) ने छात्र को रस्टीकेट करने का बोला था। इससे डरकर छात्र दौड़कर तीसरी मंजिल पर गया और नीचे छलांग लगा दी। इससे उसके पैर, जबड़े और रीढ़ में मल्टीपल फ्रैक्चर हो गए थे। रतलाम में इलाज के बाद परिजन उसे अहमदाबाद ले गए हैं। इतना ही नहीं स्कूल प्रबंधन ने प्रिंसिपल से 3 दिन में लिखित स्पष्टीकरण भी मांगा है। निलंबन के दौरान प्रिंसिपल का विद्यालय परिसर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। फिलहाल पुलिस और शिक्षा विभाग मामले की जांच कर रहे हैं।
और जिम्मेदारों के नाम जुड़वाने की होगी मांग
एफआईआर के बाद बोधि इंटरनेशनल स्कूल ( Bodhi International School ) की प्रिंसिपल डॉली चौहान ( Principal Dolly Chauhan ) को निलंबित करने पर आदिवासी समाज के संगठनों ने 1 दिसंबर का आंदोलन स्थगित कर दिया है। भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा के प्रदेश संयोजक दिनेश माल ने आंदोलन स्थगित करने की घोषणा करने के साथ एफआईआर में और अन्य जिम्मेदारों के नाम जुड़वाने, मुआवजे व उपचार आदि मांगों को लेकर छात्र के परिवार से चर्चा करने के बाद कदम उठाने की बात कही। बता दें कि शनिवार को आदिवासी समाज के संगठनों ने बोधि इंटरनेशनल स्कूल ( Bodhi International School ) के खिलाफ आक्रोश जताते हुए प्रकरण दर्ज करने और प्रिंसिपल को पद से हटाने समेत अन्य मांगें की थीं। इस पर पुलिस ने शनिवार की रात प्रकरण दर्ज कर लिया था। रविवार को बोधि इंटरनेशनल स्कूल ( Bodhi International School ) प्रबंधन ने भी एक्शन ले लिया।
अहमदाबाद के अस्पताल में चल रहा उपचार
तीसरी मंजिल से कूदने वाले छात्र का अहमदाबाद के अस्पताल में इलाज चल रहा है। आईसीयू में भर्ती छात्र की स्थिति स्थिर नहीं हो पा रही है। पिता प्रीतम कटारा ने बताया कि वह एक ही बात कह रहा है कि पापा मेरे साथ रहो। मेरा बहुत विश्वास था उसे। घटना वाले दिन अगर वह मुझे देख लेता तो यह कदम नहीं उठाता। फिलहाल डॉक्टर जांचे करवा रहे हैं। इंटरनली ब्लडिंग की संभावना है। हिमोग्लोबिन भी कम हो गया है। इस कारण फिलहाल बेटा ज्यादा बात नहीं कर रहा है। प्राचार्य को निलंबित करने की जानकारी मिली है।


