16 C
Ratlām

Ratlam : ग्यारह दिवसीय त्रिवेणी मेला 11 दिसंबर से 

- मेले में संस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा होगी कुश्ती व खेल स्पर्धा

20251202 201814

Triveni Fair

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज रतलाम नगर निगम द्वारा ग्यारह दिवसीय त्रिवेणी मेला (Triveni Fair) 11 दिसम्बर 2025 से शुरू होगा। त्रिवेणी मेले (Triveni Fair) में कुश्ती व अन्य खेल प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन के लिए महापौर प्रहलाद पटेल ने खेल प्रशिक्षकों के साथ तैयारियों को लेकर बैठक कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। 

रतलाम (Ratlam) महापौर पटेल ने बैठक में कहा कि खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से त्रिवेणी मेले (Triveni Fair) में कुश्ती व अन्य खेल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। खेल प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन हेतु समस्त तैयारियां समय पूर्व सभी साथी पूर्ण कर लें। 

तीन दिवसीय कुश्ती स्पर्धा 15 दिसम्बर से

बैठक में तय किया गया कि तीन दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 15 दिसम्बर 2025 से की जाएगी। पहलवानों का वजन 14 दिसम्बर 2025 को त्रिवेणी स्थित मानस भवन में सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा। संभाग केसरी के पहलवानों का वजन 16 दिसम्बर 2025 को सुबह 9 से 11 बजे के बीच मानस भवन में होगा। इसके अलावा कबड्डी, खो-खो, मलखंभ व व्हॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 15 से 17 दिसम्बर 2025 तक मानस भवन उद्यान में किया जाएगा। शरीर सौष्ठव (बॉडी बिल्डिंग) प्रतियोगिता का आयोजन 19 दिसम्बर 2025 को मानस भवन में शाम को होगा।  

समय पर मिलना चाहिए पुरस्कृत राशि

बैठक में महापौर पटेल ने विभिन्न खेल प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेताओं को समय पर पुरस्कार राशि का वितरण हो, इसके लिए खिलाड़ी पंजीयन के समय ही बैंक पास बुक, आधार कार्ड व पेन कार्ड की छायाप्रति अनिवार्य रूप से जमा कराने का सुझाव दिया।

आयोजन समिति के यह लोग थे शामिल

तैयारियों को लेकर हुई अहम बैठक में भाजपा जिला मंत्री और रतलाम (Ratlam) खेल प्रकोष्ठ जिला संयोजक अनुज शर्मा के अलावा कुश्ती संयोजक अशोक जैन, भाजपा पार्षद परमानन्द योगी, आरसी तिवारी, जितेन्द्र धूलिया, भीमसिंह भाटी, महेन्द्रसिंह सोलंकी, दीपेन्द्रसिंह ठाकुर, राहुल श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।

Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com

Latest news

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page